चांद कुदरिया गांव में बंद सड़क पुल से जलजमाव से तनाव , मौके पर पहुँचे सीओ

 

चांद कुदरिया गांव में बंद सड़क पुल से जलजमाव से तनाव , मौके पर पहुँचे सीओ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखंड के चांद कुदरिया गांव के वार्ड-15 में सरकारी जमीन पर बने सड़क पुल के नीचे बने साइफन को स्थानीय लोगो द्वारा जाम कर दिया गया है जिससे गांव में जमा बारिश का पानी नही निकल पा रहा है । दर्जनो घर एवं खेत मे लगे फ़सल जलजमाव से तबाह है। ग्रामीणों ने पानी जाम होने की समस्या को लेकर जनता दरबार मे सीओ से गुहार लगाई । जिसके निदान के लिए बुधवार को सुबह सीओ ललित कुमार सिंह मशरक थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुँच स्थिति का जायजा लिया । सैकड़ों ग्रामीणों ने बताया कि चांद कुदरिया गांव में सरकारी पुल को गांव के ही राजदेव राय पिता स्व हुकुम राय ने दबंगई से बंद कर दिया है जिससे बरसात का पानी गांव में ही लग जा रहा है वही बरसात का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर रहा है । इस दौरान उप प्रमुख पति साहेब हुसैन , बच्चालाल साह, अनिल सिंह, सरपंच लालबाबू राय, गौतम राय, विनय कुमार , दिलीप कुमार सहित चंदकुदरिया एवं डूमरसन पंचायत के पदमौल गाँव के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे । घंटो की गहमागहमी के बावजूद भी प्रशासन जाम पुल साइफन को नही खुलवा सका हालांकि प्रशासन की दबिश पर राजदेव राय के द्वारा दो दिनों के अंदर जाम साईफन को खोलने का समय लिया गया।

यह भी पढ़े

आपसी कहासुनी में बात इतनी बिगड़ी कि पति ने पत्नी को पीट पीटकर मार डाला

मोदी कैबिनेट का विस्तार 15 कैबिनेट और 28 राज्यमंत्रियों ने ली शपथ; इस बार सबसे ज्यादा 11 महिला मंत्री.

डिजिटल मीडिया आचार संहिता का उदेश्य अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कायम रखना – विक्रम सहाय

सुपुर्द ए खाक हुए दिलीप कुमार, पुलिस के जवानों ने दी आखिरी सलामी.

 कुल 43 नेताओं ने ली शपथ,किन्‍हें बनाया गया कैबिनेट मंत्री, किन्‍हें मिला राज्‍य मंत्री का दर्जा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!