मशरक में पेड़ काटने पर तनाव, मढ़ौरा एसडीओ और डीएसपी ने की जांच पड़ताल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के चांद कुदरिया पंचायत के चांद कुदरिया गांव के वार्ड -13 में गंडक नहर की जमीन पर लगें पेड़ काटने के बाद दो पक्षों में तनाव की स्थति उत्पन्न हो गई।
गांव में दो पक्षो के बीच तनाव की स्थति बिगड़ने से पहले पहुंची मशरक थाना पुलिस ने मामले का जायजा लिया,वही कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।
वहीं मामले में तनाव की स्थति की जानकारी मिलते ही मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह और डीएसपी नरेश पासवान ने दल बल के साथ चांद कुदरिया गांव पहुंच सीओ राहुल कुमार और अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार की मौजूदगी में मामले की जांच पड़ताल की और कानूनी कार्रवाई करने का आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मौके पर सीओ राहुल कुमार और अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार दल बल के साथ मौजूद रहें। मौके पर मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह ने बताया कि मामले में दोनों पक्षो के तरफ से जांच पड़ताल की गयी वहीं घटनास्थल पर पहुंच स्थति का जायजा लिया गया और कानूनी कार्रवाई करने का दिशा-निर्देश दिया गया।
यह भी पढ़े
घर में घुसकर माेबाइल चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार:मोहल्ले में ही घटना को देता था अंजाम
डॉक्टर से मांगी थी 20 लाख रंगदारी, पुलिस ने 2 को दबोचा
पटना के रेलवे स्टेशनों पर धारा 144 लागू, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर; जानें क्या है कारण
Raghunathpur: भाजपा नेता ने एसडीओ से की नहर मरम्मती की मांग
विद्यालयों का शिक्षा और पंचायत राज अधिकारी ने किया निरीक्षण