बाबा साहब के मूर्ति स्थापना को लेकर प्रशासन और माले कार्यकर्ताओं के बीच तनाव व्याप्त
*बिना प्रशासनिक अनुमति के प्रखंड परिसर दरौली में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने की तैयारी लगभग पूर्ण।
*अनुमंडल पदाधिकारी सिवान के द्वारा स्थानीय विधायक सहित कई माले कार्यकर्ताओं के विरुद्ध की गई है नोटिस जारी।
श्रीनारद मीडिया, दरौली, सिवान (बिहार):
प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर माले कार्यकर्ताओं और स्थानीय प्रशासन के बीच पिछले 1 वर्षों से तनाव की स्थिति बनी हुई है। हालत यह है कि एक तरफ जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी दरौली इस बात पर अड़े हुए हैं कि बिना विभागीय अनुमति के प्रखंड परिसर में किसी भी तरह की मूर्ति लगाना गैर कानूनी और गैर जिम्मेदाराना कार्य है और हम इसकी मंजूरी नहीं दे सकते।
वहीं दूसरी तरफ स्थानीय विधायक सहित भाकपा माले के कार्यकर्ताओं के द्वारा यह दोषारोपण किया जाना की संविधाननिर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर दलित परिवार से आते हैं, इसलिए इनकी मूर्ति प्रखंड परिसर में लगाने से रोका जा रहा है। दोनों पक्षों के बीच लगातार रार चल रहा है। जानकारी हो की विगत अप्रैल महीने में प्रखंड परिसर में बने भीमराव अंबेडकर के चउतरे को प्रखंड विकास पदाधिकारी दरौली के द्वारा तोड़े जाने को लेकर माले कार्यकर्ताओं के द्वारा काफी आक्रोश जताया गया था और तब से अब तक एक तरफ जहां स्थानीय प्रशासन बिना प्रशासनिक अनुमति के प्रखंड परिसर में मूर्ति नहीं लगाए जाने को लेकर अपने जिद पर अड़ी है।
वहीं दूसरी तरफ स्थानीय विधायक सत्यदेव राम और स्थानीय मुखिया लाल बहादुर भगत सहित माले कार्यकर्ता प्रखंड परिसर में ही किसी भी हाल में मूर्ति लगाने को लेकर अपने जीद् पर अड़े हुए हैं। इसी दौड़ में माले कार्यकर्ताओं के द्वारा पिछले कई दिनों से 6 दिसंबर को बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को प्रखंड परिसर में लगाने के लिए अपने कार्यकर्ताओं, समाज के युवाओं और आम लोगों से सोशल मीडिया, बैनर-पोस्टर और लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार करते हुए युक्त निर्धारित तिथि व समय को ज्यादा से ज्यादा संख्या में प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचने की अपील की जा रही है।
कार्यकर्ताओं के द्वारा किए जा रहे प्रचार प्रसार में मूर्ति स्थापना के लिए स्थानीय विधायक सत्यदेव राम, जीरादेवी विधायक अमरजीत कुशवाहा, के अलावें सिवान सदर के विधायक और बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी सहित कई नेताओं के साथ-साथ हजारों की संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ताओं के प्रखंड मुख्यालय पर पहुंचने की शंका जताई जा रही है। यदि ऐसा होता है तो निश्चित रूप से स्थानीय स्तर पर विधि व्यवस्था के बिगड़ने की भी संभावनाएं जताई जा रही है।
हालांकि अनुमंडल पदाधिकारी सिवान के द्वारा स्थानीय विधायक सत्यदेव राम, जिरादेई विधायक अमरजीत कुशवाहा तथा स्थानीय मुखिया लाल बहादुर भगत सहित कई माले कार्यकर्ताओं के विरुद्ध नोटिस निर्गत कर इसका तामिला भी करने की भी आदेश दी गई है। वहीं स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिषेक चंदन के द्वारा इस आयोजन के दौरान विधि व्यवस्था बिगड़ने की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन से पर्याप्त मात्रा में पुरुष-महिला पुलिस बल एवं दंडाधिकारी की नियुक्ति करने का भी अनुरोध किया जा चुका है। फिलहाल स्थानीय स्तर पर प्रशासन और भाकपा माले कार्यकर्ताओं के बीच खींचातानी व्याप्त है। जिसके चलते बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर एकत्रित जन सैलाब और प्रशासन के बीच शांति व्यवस्था को लेकर गंभीर समस्या पैदा हो सकती है।
यह भी पढ़े
भगवानपुर हाट की खबरें : विश्व मृदा दिवस पर किसान गोष्टी का हुआ आयोजन
सिधवलिया की खबरें : मारपीट में चार व्यक्ति हो गए घायल
मशरक के बहुआरा गांव में जमीनी विवाद में मारपीट, दो घायल
दबंगों ने हत्या की नीयत से राजद के पूर्व अध्यक्ष के घर पर बोला धावा
दरोगा ने मांगी 30 हजार की रिश्वत हुआ निलंबित, मामला बरेली का