शिक्षाविद स्व केदार प्रसाद यादव की दसवीं पूण्य तिथि मनाई गई
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड के ब्राइट पब्लिक स्कूल अमनौर के सभागार भवन में शनिवार को संस्थापक स्व केदार प्रसाद यादव का 10 वी पुण्यतिथि मनाई गई।जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य राम प्रवेश पंडित ने किया।कार्यक्रम में कई शिक्षक जनप्रतिनिधि समाजसेवी बुद्धिजीवी वर्ग शामिल हुए।
मुख्यातिथि पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय बिद्यालय निदेशक जितेंद्र कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीपप्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुरुआत किया।सभी लोगो ने बारी बारी से स्व केदार प्रसाद यादव के तैल चित्रो पर पुष्पांजलि अर्पित कर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर सभी ने प्रकाश डाला।पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा केदार जी प्रतिभा के ब्यक्तित्व थे।शिक्षण कला में प्रेरक का कार्य करते थे।पूर्व प्रचार्य राम प्रवेश पंडित ने कहा वे समाजसेवी शिक्षाविद नाट्यकला में प्रवीण थे।मुखिया पुत्र राजीव कुमार सिंह राजपूत ने कहा पठन पाठन के साथ कुशल ब्यक्तिव के आदमी थे।
जिससे समाज के हर वर्ग के लोग उन्हें प्यार करते थे।स्थानीय स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में इनका बहुमूल्य योगदान है।इस मौके पर जदयू नेता सुनील सिंह कश्यप पूर्व जिला पार्षद विक्रमा मांझी सुजय शर्मा आचार्य सर्व बिजय जन सुराज नेता कुलदीप महासेठ रोहित कुमार राहुल कुमार सुरजीत सिंह समेत सैकड़ो शिक्षक छात्र उपस्थित थे।मंच संचालक शिक्षक ओसियर चौधरी ने किया।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : देव दीपावली पर सिद्धिदात्री मंदिर में जलाये गये 11 हजार दीप
सर्दी ने दी दस्तक, घने कोहरे का अलर्ट
आनलाइन फ्राड करने का नोटिस मिलने से दर्जनों महिला पहुंची समस्तीपुर, खुद को बताया निर्दोष
पटना में हाई प्रोफाइल चोरी का खुलासा, मास्टरमाइंड समेत तीन गिरफ्तार
औरंगाबाद में 3 अवैध हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार