हैदरगढ़ कस्बे में बाइक चोरों का आतंक! पुलिस मस्त?
चोरियों में बाइक गवाँ चुके पीड़ित परेशान और पुलिस दे रही है उपदेश!
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी। हैदरगढ़ कस्बे में बेखौफ वाहन चोर एक ही दिन में दो मोटरसाइकिलों को चुराकर फरार हो जाते हैं। पीड़ित पुलिस के पास पहुंचते हैं तो पुलिस उन्हें उपदेश देकर रवाना कर देती है! स्थिति यह है कि एक ही दिन में दो बाइकों की चोरी के बाद हैदरगढ़ कस्बे में बेखौफ वाहन चोरों का आतंक फैला हुआ नजर आ रहा है! जबकि स्थानीय पुलिस अपनी मस्ती में मस्त नजर आ रही है?
मिली जानकारी के अनुसार हैदरगढ़ कस्बे में बीती 13 मई को बाइक चोरों ने एक साथ दो चोरियां करके हड़कंप मचा दिया। घटनाक्रम के मुताबिक मनबढ़ वाहन चोर रनापुर गांव के निवासी अरविंद कुमार की मोटरसाइकिल यूपी 41 ए के 1272 चुरा कर फरार हो गए। अरविंद ठाकुरद्वारा मोहल्ले में अपने मित्र आनंद पांडे के यहां उनके घर मिलने गए थे। उन्होंने घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी की। जब बाहर लौटे तो मोटरसाइकिल गायब थी। पीड़ित ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके साथ ही उसने रपट दर्ज करके फरार चोरों को पकड़ने तथा मोटरसाइकिल बरामद करने की भी गुहार पुलिस से लगाई।
इसी श्रृंखला में 13 मई को ही ग्राम गोतौना निवासी पुष्पेंद्र कुमार सोनी अवसानेश्वर रोड हैदरगढ़ निवासी रवि सोनी के यहां मुंडन संस्कार में निमंत्रण गया था। यहीं से पुष्पेंद्र की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल यूपी 41एपी 7957 चोरी हो गई। पुष्पेंद्र ने अपनी चोरी गई मोटरसाइकिल खूब तलाश की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। काफी खोजने के बाद उसने 14 मई को स्थानीय कोतवाली पुलिस के अंतर्गत हैदरगढ़ पुलिस चौकी पर मोटरसाइकिल चोरी की तहरीर दी।
लेकिन यहां पर मौजूद जिम्मेदार पुलिस वालों ने पुष्पेंद्र से कहा जाओ पूड़ी खाओ और मोटरसाइकिल खोजो? खास बात यह है कि पुष्पेंद्र के लाख कहने के बावजूद भी यहां पर उसकी मोटरसाइकिल चोरी की रिपोर्ट नहीं लिखी गई। उसने इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को भी ऑनलाइन पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है ।स्पष्ट है कि हैदरगढ़ कस्बे में जिस प्रकार सेएकाएक मोटरसाइकिल चोरी की घटनाएं घटी है। उससे कस्बा वासियों की नींद हराम हो गई है।
जबकि दूसरी तरफ स्थानीय जिम्मेदार पुलिस के लोगों का रवैया बिल्कुल गैर जिम्मेदाराना नजर आ रहा है? भले ही पुलिस कप्तान एवं वरिष्ठ पुलिस के अधिकारी अधीनस्थ पुलिस कर्मियों को अच्छे व्यवहार की कितनी भी उपदेशों की घुट्टी पिलाये! लेकिन जब इनके पास कोई पीड़ित पहुंचता है तो यह उसकी पीड़ा सुनने के बजाय उसे उपदेश देकर वर्दी की हनक दिखाकर वापस कर देते हैं। फिलहाल मोटरसाइकिल चोरी की इस प्रकार की घटनाओं से नगर वासियों में व्यापक आक्रोश फैला नजर आ रहा है
यह भी पढ़े
पूर्व सांसद ओम प्रकाश यादव के मानसिक रूप से दिवालिया हो गए हैं – विवेक शुक्ला
अमनौर के अपहर में निलंबित दुकान से संबद्ध लाभुकों को दो महीने से राशन नहीं मिलने पर किया प्रदर्शन
सड़क दुर्घटना में मृत दीपक का शव आते ही गांव में मचा कोहराम
मशरक थाना में चौकीदारी परेड के दौरान शराबबंदी पर रहा फोकस
रघुनाथपुर में फर्जी दस्तावेज के आधार पर मोबाइल सीम लेने के मामले में नौ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
रघुनाथपुर पुलिस ने देसी शराब की दर्जनों भठ्ठियों को किया ध्वस्त