रसूलपुर में मवेशी चोरों का आतंक ,दो दिनों में आधा दर्जन मवेशियों की चोरी
श्रीनारद मीडिया‚ सागर कुमार‚ रसूलपुर‚ छपरा (बिहार)
सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बढ़ते ठंड को लेकर मवेशी चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है जिससे किसान भयभीत हैं।दो दिनों में चोरों ने दो अलग अलग गांवों से आधा दर्जन मवेवियों की चोरी कर ली जिसमें राजद प्रखंड अध्यक्ष की भैंस भी शामिल है।
चोरों ने बंशी छपरा गाँव निवासी व प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव के भाई लालबाबू यादव की भैंस चोरी कर ली तो वहीं असहनी मठिया निवासी मदन भारती की दी भैंस चोरी कर ली।
बंशी छपरा गाँव निवासी लालबाबू यादव ने स्थानीय थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है जिसमें पांडेय छपरा गाँव निवासी असरफी राम को आरोपित किया है तो वहीं मदन भारती ने अज्ञात के बिरूद्ध मामला दर्ज कराया है।
विदित हो कि कुछ हीं दिनों पूर्व चोरों ने प्रखंड राजद अध्यक्ष वकील यादव के घर से उनकी बाईक चोरी कर ली थी तो वहीं जदयू के प्रखंड उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह की गौशाला से दो गाय भी चोरी कर ली थी।
यह भी पढ़े
क्या कमजोर लोगों में एकता हो जाए तो शक्ति के समीकरण बदल सकते हैं?
दाहानदी पुल को अभिलंब चालू करें सरकार- हाईकोर्ट
माधव हाई स्कूल में मंगलवार से शुरू होगी इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षा
मांझा के माधव उच्च विद्यालय में उत्साहित होकर वैक्सीन ले रहे हैं छात्र