दियारा का आतंक शबनम यादव और उसके चार गुर्गे गिरफ्तार, हथियार और एक किलो गांजा बरामद

दियारा का आतंक शबनम यादव और उसके चार गुर्गे गिरफ्तार, हथियार और एक किलो गांजा बरामद

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मधेपुरा जिले की उदाकिशुनगंज पुलिस ने कोसी व भागलपुर दियारा के दुर्दांत अपराधी शबनम यादव सहित पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नीयत से फुलौत ओपी क्षेत्र में प्रवेश करने की सूचना थी. पुलिस की टीम ने इलाके की नाकाबंदी कर तलाशी अभियान चलाया.

पांच अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. इनके पास से दो कट्टा, चार जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल और एक किलो गांजा बरामद हुआ.”पुलिस उपमहानिरीक्षक कोसी क्षेत्र के निर्देशानुसार कुख्यात अपराधियों के विरुद्ध मधेपुरा पुलिस के द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत मधेपुरा जिला के चौसा थाना अंतर्गत फुलौत ओपी क्षेत्र का कुख्यात बड़ी खाल फुलौत निवासी शबनम यादव उर्फ शबनम पहलवान, रणवीर यादव, निवास यादव, बमबम यादव और मंटू मंडल को गिरफ्तार किया गया.”-


अविनाश कुमार, एसीडीपीओ किसी घटना को अंजाम देने की थी साजिशः इन पर हत्या, फिरौती के लिए हत्या, अपहरण, डकैती, रंगदारी, जानलेवा हमला, अवैध हथियार रखने एवं पुलिस पर हमला एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने से संबंधित दर्जनों कांड मधेपुरा एवं भागलपुर जिला में दर्ज हैं. दियारा क्षेत्र के लोगों में इन अपराधियों का खौफ था.

मधेपुरा एवं भागलपुर पुलिस लंबे समय से इनकी तलाश कर रही थी. तीन जनवरी को फुलोत ओपी अध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ था कि शबनम यादव और उसके गिरोह के द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश की जा रही है.अपराध के मामलों में आएगी कमीः बता दें कि शबनम यादव इलाके में पहलवान के नाम से भी कुख्यात है.

दियारा में किसानों से लेवी व रंगदारी वसूला करता था. इसके अलावे हत्या, मारपीट और अपहरण जैसे संगीन मामले को भी धड़ल्ले से अंजाम दिया करता था. इन अपराधियों की गिरफ्तारी से भागलपुर और मधेपुरा के लोग चैन की सांस ले सकेंगे. पुलिस की मानें तो अपराध के मामले में कमी आएगी.

 

यह भी पढ़े

सारण पुलिस ने 6 अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

अयोध्या में इंटरनेशनल काइट फेस्टिवल कराएगी योगी सरकार

यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें

ट्रक की चपेट में आकर वृद्ध की घटनास्थल पर मौत

राम मंदिर और सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!