त्योहारों पर सामान चोरी के गिरोह का बढ़ जाता है आतंक, अब रेल पुलिस रहेगी मुस्तैद, तुरंत करेगी कार्रवाई
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मुजफ्फरपुर:- त्योहारों का महीना शुरु होने वाला है. ऐसे में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की भीड़ अधिक बढ़ जाती है, जिस दौरान चोरी, छिना-झपटी समेत अन्य अपराधिक घटनाएं बढ़ जाती हैं. इसको लेकर अब दुर्गा पूजा, दिवाली व छठ को देखते हुए रेल परिसरों व ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाएगी. ट्रेनों में आपराधिक वारदात की सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग टीम तुरंत कार्यवाही करेगी.
थानेदार व अधिकारी ट्रेनों में ड्यूटी करने वाली पेट्रोलिंग टीम को उनके कर्तव्यों से अवगत कराएंगे. ये निर्देश मीटिंग कर मुजफ्फरपुर के रेल एसपी विनय तिवारी ने सभी रेल अधिकारियों को दिए हैं.त्योहारों के समय फिराक में रहते हैं गिरोह, रेल एसपी ने बताया कि अक्टूबर से शुरू होने वाले त्योहारों को लेकर ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की उम्मीद है. इस दौरान नशाखुरानी और अन्य कई गिरोह के सदस्य और बदमाश आपराधिक वारदातों को अंजाम देने की फिराक में लग जाते हैं.
इसपर अंकुश लगाने और यात्री सुरक्षित और निर्भिक यात्रा कर सके, वारदात को हर हाल में रोकने के लिए सभी पुलीस अधिकारियों को निर्देष दिए गए हैं.खासकर जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने के साथ अविलंब चार्जशीट दाखिल करने के निर्देश दिए गए हैं और कहा गया है कि फरार अपराधियों के खिलाफ वारंट व कुर्की की कार्यवाही की,सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करेगी पुलिस बता दें कि त्योहारों के समय में ट्रेन के भीतर भी अपराधिक एक्टिविटी देखने को मिलती है.
ऐसे कई मामले पहले भी आए हैं. इन सभी बिंदुओं को देखते हुए रेल पुलिस सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करेगी. साथ ही प्लेटफार्म और ट्रेनों में औचक जांच अभियान भी चलाएगी. इससे अपराध को अंजाम देने से पहले अपराधी पहले ही पकड़े जाएंगे और यात्रा करने वाले यात्रियों को भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. साथ ही रेलवे द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जाएगा कि यात्रा के दौरान वो किन बातों का खेयाल रखें.
यह भी पढ़े
आप कहीं ‘चीनी लहसुन’ तो नहीं खा रहे?
बिहार में कारखानों के दूषित पानी गिरने से मैली हो रही गंगा
बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर कांग्रेस आन्दोलन करेगी,क्यों?