बिहार के औरंगाबाद में बालू तस्करों का आतंक, रेत लदे ट्रैक्टर ने सिपाही को कुचला, मौके पर हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र में रविवार की अहले सुबह एक बड़ी दुर्घटना घटी, जिसमें अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने एक सिपाही को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक सिपाही दीपक कुमार, आरा के सरैया थाना के कुदरिया निवासी थे और उनकी उम्र 29 वर्ष थी। दीपक कुमार दाउदनगर थाना में खनन विभाग में तैनात थे।
घटना उस समय हुई जब शमशेरनगर-खैरा रोड पर अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने की कोशिश में सिपाही ने वाहन से उतरकर ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया। इसी दौरान ट्रैक्टर ने उन्हें धक्का मार दिया और वे गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस की डायल 112 टीम ने उन्हें तुरंत दाउदनगर के अरविंद हॉस्पिटल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी अस्पताल में पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली। घटनास्थल का निरीक्षण भी किया गया। एसडीपीओ ने बताया कि अवैध बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा करते समय यह दुर्घटना घटी। जिस व्यक्ति का ट्रैक्टर इस दुर्घटना में शामिल था, उसकी पहचान कर ली गई है और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। ट्रैक्टर को भी जब्त करने के प्रयास जारी हैं।
यह भी पढ़े
मैं नरेंद्र दामोदरदास मोदी, ईश्वर की शपथ लेता हूं..तीसरी बार पीएम पद की ली शपथ
आंध्र प्रदेश राज्य का निर्माण और विशेष श्रेणी का दर्ज़ा
आम चुनाव 2024 और गठबंधन सरकारों की चुनौतियाँ क्या है?
भारतीय चुनावों में NOTA क्या है?
नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार ली PM पद की शपथ