बिहार के गया एयरपोर्ट पर आतंकी हमला! कमांडो ने 7 आतंकी किए ढेर! देर रात तक चली गोलीबारी की जाने पूरी कहानी…
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के गया एयरपोर्ट पर आधा दर्जन से अधिक आतंकी घुस गए. आतंकी हमले की सूचना एयरपोर्ट पर तैनात सीआरपीएफ जवानों को मिली तो जवानों ने फौरन मोर्चा थाम लिया. इसकी सूचना एयरपोर्ट डायरेक्टर को दी गयी व उसके बाद डायरेक्टर ने जिला प्रशासन को इससे अवगत कराया. पुलिस-प्रशासन हरकत में आयी व स्थानीय थाने की पुलिस के साथ ही मेडिकल की टीम भी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गयी.
इसी बीच एटीएस की टीम को एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया.देर रात तक गोलीबारी होती रही. आतंकियों को मार गिराया गया. इस पूरे प्रकरण की क्या है हकीकत, यह आगे जानिए… गया एयरपोर्ट में घुसे आतंकी, ATS की टीम भी पहुंची गया एयरपोर्ट परिसर में सात आतंकियों के घुसने व हमला किये जाने की सूचना के बाद एयरपोर्ट पर तैनात सीआइएसएफ के जवानों ने मोर्चा संभालते हुए एयरपोर्ट परिसर की घेराबंदी कर दी. इसकी सूचना एयरपोर्ट डायरेक्टर को दी गयी व उसके बाद डायरेक्टर ने जिला प्रशासन को इससे अवगत कराया. पुलिस-प्रशासन हरकत में आयी व स्थानीय थाने की पुलिस के साथ ही मेडिकल की टीम भी एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गयी. इसी बीच एटीएस की टीम को एयरपोर्ट के लिए रवाना किया गया.
कुछ ही घंटे में एटीएस की टीएम एयरपोर्ट पहुंची और सीआइएसएफ के साथ समन्वय कर एयरपोर्ट परिसर की घेराबंदी में जुट गयी.आतंकियों को मार गिराया, जवान भी हुए जख्मी! आतंकियों को पकड़ने या उसे मार गिराने के लिए तब एनएसजी को इसकी सूचना दी गयी व कोलकाता से एनएसजी की टीम भी गया एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गयी. कुछ ही घंटे में एनएसजी की टीम भी गया एयरपोर्ट पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया व प्लान तैयार कर वे एयरपोर्ट परिसर में दाखिल होने लगे.
इस दौरान आतंकियों की ओर से हुई गोलीबारी से बचते हुए उन्हें न्यूट्रिलाइज्ड करने का प्रयास जारी रहा. शाम चार बजे सबसे पहले सूचना प्रसारित होने के बाद देर रात तक एनएसजी के कमांडो व आतंकियों के बीच गोलीबारी होती रही. अंत में सभी आतंकियों को मार गिराया गया. इसमें लोहा ले रहे एनएसजी के कमांडो को भी कुछ नुकसान उठाना पड़ा.
क्या है इस आतंकी हमले की हकीकत?
अब आप अगर सोच रहे हैं कि गया एयरपोर्ट पर सही में आतंकी हमला हो गया. तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं. घबराने की कोई ऐसी बात नहीं है. दरअसल, बोधगया व गया एयरपोर्ट को भविष्य में आतंकी हमले से रक्षा करने को लेकर बुधवार से ही यहां मॉकड्रिल जारी है. इस कड़ी में पहले महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र व बाद देर रात तक आइआइएम बोधगया में मॉकड्रिल की गयी, जो अहले सुबह लगभग चार बजे समाप्त हुआ. इसके बाद गुरुवार की शाम को गया एयरपोर्ट पर मॉकड्रिल का अभ्यास किया गया.
यह भी पढ़े
सारण जिला खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन क्रिकेट ट्रायल का उद्घाटन एएसपी डा. राकेश कुमार ने किया
बिहार के सबसे बड़े डॉक्टर से बदमाशों ने ले लिए साढ़े 4 करोड़ रुपए, SSP ने बनाई टीम.
बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ के बदौलत ही विधानसभा चुनाव में जीत होगी : अल्ताफ आलम
बीडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
सारण जिला खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन क्रिकेट ट्रायल का उद्घाटन एएसपी डा. राकेश कुमार ने किया
शराब के नशे मे पांच युवक गिरफ्तार
पुष्पांजलि अर्पण कार्यक्रम 30को
मृतक के पति ने एसपी दफ्तर में किया हंगामा , हरकत में आई पुलिस ने माँ बेटे को किया गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन