बिहार में एके-47 तस्करी का आतंकी कनेक्शन? NIA के साथ ATS भी सक्रिय, कई सफेदपोश

बिहार में एके-47 तस्करी का आतंकी कनेक्शन? NIA के साथ ATS भी सक्रिय, कई सफेदपोश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

नागालैंड के दीमापुर से बिहार में एके-47 की तस्करी में आतंकी कनेक्शन की आशंका पर अब आतंकी रोधी दस्ता (एटीएस) ने भी जांच शुरू की है। शहर के तीनकोठिया में एनआईए के साथ एटीएस के अधिकारी ने भी जांच की। एटीएस के अधिकारियों ने मोहल्ले के लोगों से बबलू खान के संबंध में जानकारी जुटाई। साथ ही मिठनपुरा पुलिस से उसका आपराधिक इतिहास लिया।

टीम ने बबलू के पड़ोसी के घर से बीते साल जब्त हुए दो टाइम बम के मामले की फाइल भी देखी।इधर, दीमापुर में गैरेज संचालक अहमद अंसारी से एके-47 मुजफ्फरपुर लाने वाले तस्कर जैतपुर के विकास और कुढ़नी के मनकौली निवासी देवमनी के कॉल डिटेल व बैंक खाते की जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। इससे कई सफेदपोशों के भी दोनों से जुड़ाव के सुराग मिले हैं। विकास के बैंक खाते में कछ सफेदपोशों ने भी रुपये भेजे हैं।

इससे सफेदपोशों द्वारा भी एके-47 मंगाए जाने की आशंका है। सूत्रों के अनुसार एनआईए इस बिंदू पर भी जांच कर रही है।उत्तर बिहार में शराब तस्करी में एक सिंडिकेट दूसरे का माल लूट लेते हैं। जिस सिंडिकेट के पास एके-47 होती है उसके आगे छोटे सिंडिकेट की नहीं चलती। इसलिए शराब माफिया भी एके-47 खरीदने में रुपये लगा रहे हैं। हालत यह है कि उत्पाद विभाग की टीम भी छापेमारी के दौरान आशंकित रहती है। सूत्रों के अनुसार स्थानीय पुलिस ने एके-47 मामले में जेल में बंद देवमनी के भी शराब सिंडिकेट से जुड़े होने की जानकारी एनआईए को दी है। करीब दो दर्जन शराब तस्कर एनआईए के रडार पर है।बबलू खान और कुंदन का है पुराना आपराधिक इतिहास

फकुली थाना के मनकौली से एके-47 बरामदगी मामले में जेल भेजे गए चार आरोपितों के अलावा तीन नये नाम सामने आए हैं। इसमें तीनकोठिया के बबलू खान, साहेबगंज के विशंभरापुर का कुंदन भगत और करजा के पकोही के सौरव कुमार को एनआईए ने जांच के दायरे में लिया है।बताया जा रहा है कि बबलू खान का सीधा जुड़ाव एके-47 के सप्लायर अहमद अंसारी और हथियार तस्कर विकास से रहा है। बबलू पर भी लंबे समय से हथियार तस्करी के सिंडिकेट से जुड़े रहने का आरोप है।

 

उसके घर पर छापेमारी में पिस्टल मिलने के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को जेल भेजा था। मामले में बबलू व उसका पुत्र फरार चल रहे हैं। तीनकोठिया में तीन साल पहले परवेज और राजा को विदेशी पिस्टल और हेरोइन संग पकड़ा गया था। उस समय भी परवेज का जुड़ाव बबलू से होने की चर्चा थी पर पुख्ता सबूत नहीं मिलने पर पुलिस ने उसे आरोपित नहीं बनाया था।मामले में जांच के दायरे में आया कुंदन भगत कर्नाटक में सोना लूटकांड में जेल गया था। अभी जमानत पर छूटा है।

 

कुंदन के राणा गैंग से भी जुड़ाव की आशंका है। राणा गैंग के पास भी एके-47 होने की सूचना पुलिस को है। हाल में उसके शराब सिंडिकेट से जुड़ने की भी चर्चा है। उसके संबंध में एनआईए ने पहले जांच की, फिर घर पर छापा मारा। कुंदन का जुड़ाव विकास से बताया जा रहा है। विकास के खाते से हुई लेनदेन में कुंदन का ब्योरा एनआईए को मिला है। जांच के दायरे में आए सौरभ का स्थानीय स्तर पर आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है। उसका परिवार भी निम्न मध्यम वर्गीय है। सौरभ का विकास से जुड़ाव बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े

 

बेगूसराय में डीलर के बेटे की गोली मारकर हत्या, अपराधियों ने पेट और सीने में मारी गोली

मोहन भागवत ने मौजूदा शिक्षा प्रणाली पर सवाल उठाए है

बिहार : 134 पुलिस अफसरों पर FIR: सभी IO ट्रांफर के बाद 943 आपराधिक मामलों की फाइलें ले गए अपने साथ

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!