आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़, दो ट्रेंड सहित 6 आतंकवादी गिरफ्तार.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है. स्पेशल सेल ने मंगलवार को पाकिस्तान के संगठित आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 6 आतंकियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से पाकिस्तान से प्रशिक्षित दो आतंकवादी भी शामिल हैं. डीसीपी स्पेशल सेल प्रमोद कुशवाहा ने जानकारी देते हुए बताया कि स्पेशल सेल ने ऑपरेशन में विस्फोटक और अग्निशस्त्र बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी को दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए 6 आतंकियों में से दो ने पाकिस्तान जाकर इसी साल ट्रेनिंग करके वापस आए हैं. स्पेशल सेल के मुताबिक, केंद्रीय एजेंसी से हमें भारत के कुछ प्रमुख शहरों में आतंकी घटनाएं किए जाने की साजिश का इनपुट मिला था, जो कि बॉर्डर के उसपार से है. देखा गया कि ये कई राज्यों में फैला एक काफी बड़ा नेटवर्क है. इसी के मद्देनजर आज सुबह कई राज्यों में छापेमारी की गई और इन्हें गिरफ्तार किया गया.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक, सबसे पहले महाराष्ट्र के रहने वाले समीर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया. उसे कोटा में एक ट्रेन से गिरफ्तार किया गया. जबकि, दिल्ली में दो लोगों को गिरफ्तार हुए. वहीं, यूपी एटीएस के साथ मिलकर वहां से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस इस ऑपरेशन को एक महीने से अंजाम दे रही थी. आतंकी स्लिपर सेल का इस्तेमाल कर देशभर में दहशतगर्दी का खेल खेलना चाहते थे.
बताया जा रहा है कि आतंकी अगले वर्ष उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़े हमले की तैयारी कर रहे थे. इन आतंकियों के अंडरवर्ल्ड से भी संबंध बताए जा रहे हैं. दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र में घूमकर रेकी कर रहे थे. अब इनको रिमांड पर लेकर पुलिस इन सभी से पूछताछ करेगी. ताकि इनके मंसूबों को खुलासा हो सकें.
- यह भी पढ़े…..
- हिन्दी दिवस पर उर्दू भाषा को विशेष दर्जा दिलाने की मांग.
- क्या शासन-प्रशासन में हिंदी सशक्त हुई है?
- अमेरिका के समक्ष मित्र देशों का भरोसा जीतने की होगी चुनौती.
- मीडियम बदला है, ‘मीडिया’ नहीं- कुलपति.