बिहार में TET-STET अभ्यर्थियों को मिलेगा नियुक्ति पत्र–विजय चौधरी,शिक्षा मंत्री.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रारंभिक शिक्षक नियोजन में चयनित अभ्यर्थियों को सरकार नियुक्ति पत्र 23 फरवरी से देना शुरू करेगी।
95% CTET और BETET प्रमाण पत्रों की जांच पूरी, शेष की जल्द होगी
शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने भास्कर के साथ बातचीत में कहा कि सरकार ने तय किया था कि 25 फरवरी से नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे लेकिन जब CTETऔर BETET प्रमाण पत्रों में से 95% की जांच पूरी हो चुकी है और अभी इसी के आधार पर नियुक्ति पत्र देना है तो यह तय किया गया है कि 23 फरवरी से नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। बाकी बचे 5 फीसदी प्रमाण पत्रों की जांच भी जल्दी हो जाएगी। नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के साथ ही अभ्यर्थी जॉइन भी कर सकेंगे।
योगदान की तिथि से वेतन आदि देय होगा
शिक्षा मंत्री ने कहा कि नियुक्ति पत्र निर्गत होने के बाद चयनित अभ्यर्थी को रू में योगदान की तिथि से वेतन इत्यादि देय होगा। योगदान के बाद ऐसे अभ्यर्थी, जिनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन पूरा हो चुका है को भुगतान नियमानुसार तत्काल प्रारंभ हो जाएगा और ऐसे अभ्यर्थी, जिनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं हो सका है, के वेतन का भुगतान प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद किया जाएगा। नियुक्ति के बाद जिलावार, नियोजन इकाईवार अभ्यर्थियों की अंतिम मेधा सूची, चयनित सूची और नियुक्त शिक्षकों के सभी प्रमाण पत्र विभागीय पोर्टल पर अपलोड करने की कार्रवाई की जा रही है।
398 नियोजन इकाइयों की काउंसिलिंग 14 से 16 मार्च तक
छठे चरण में 365 पंचायत नियोजन इकाई और 33 प्रखंड नियोजन इकाइयों में अलग-अलग वजहों से अब तक एक बार भी काउंसिलिंग नहीं हो पाई है। यही वजह है कि छठे चरण के तहत अब इन नियोजन इकाइयों में 14 से 16 मार्च के बीच काउंसिलिंग का मौका शिक्षा विभाग ने अभ्यर्थियों को दिया है। इसका शेड्यूल जारी कर दिया गया है। ऐसी लगभग 400 नियोजन इकाइयों को 1 मार्च तक मेरिट लिस्ट NIC के पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। 365 पंचायत नियोजन इकाई और 33 प्रखंड नियोजन इकाइयों में विभिन्न कारणों से औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन अब तक नहीं हो पाया था। अब उन्हें एक मार्च तक NIC के पोर्टल पर मेरिट लिस्ट अपलोड करना है। मेरिट लिस्ट पर आपत्ति प्राप्त करने और निराकरण के बाद 8 मार्च तक फाइनल मेरिट लिस्ट NIC की वेबसाइट पर प्रकाशित कर देनी है।
शिक्षा विभाग की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार, प्रखंड नियोजन इकाई में 14 और 15 मार्च को काउंसिलिंग होगी, जो जिला मुख्यालय में होगी। जबकि पंचायत नियोजन इकाई की काउंसिलिंग 16 मार्च को होगी। यह प्रखंड मुख्यालय में होगी।
CTET और BETET प्रमाण पत्रों में 562 फर्जी पाए गए, 358 पर अभी भी संदेह
उन्होंने बताया कि CTET और BETET प्रमाण पत्रों में 562 फर्जी पाए गए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों का नियोजन तो रद्द होगा ही साथ ही उनके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। सबसे अधिक फर्जी अभ्यर्थी भोजपुर में पाए गए। यहां 93 फर्जी पाए गए। चंपारण में 65, नालंदा में 29, सिवान में 35 सर्टिफिकेट फर्जी पाए गए हैं। 358 अभी संदेह के घेरे में हैं।तय समय सीमा में एकेडमिक प्रमाण पत्रों की जांच राज्य स्तर के पदाधिकारी को भेज कराई जाएगी।
तीन चक्रों की काउंसिलिंग के बाद 42 हजार अभ्यर्थियों का चयन
शिक्षक नियोजन 2019-20 में जिलों से प्राप्त कुल रिक्ति 90762 के विरूद्ध नियुक्ति प्रक्रिया के लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय चक्र में अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग संबंधित नियोजित इकाइयों द्वारा कराई गई। तीन चक्रों की काउंसिलिंग के बाद लगभग 42 हजार अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। नियुक्ति के लिए निर्गत अधिसूचना के अनुसार चयनित अभ्यर्थियों को उनके सभी प्रमाण पत्रों के सत्यापन के बाद नियुक्ति पत्र दिया जाना था लेकिन कोविड की स्थिति के साथ ही इंटर और मैट्रिक की परीक्षा संचालित रहने के कारण सभी प्रमाण पत्रों के सत्यापन में अधिक समय लगने की आशंका है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि एकेडेमिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन राज्य स्तर पर पदाधिकारियों को भेज कर तय समय सीमा में पूर्ण कराया जाएगा। चयनित और नियुक्त अभ्यर्थियों के शेष सभी प्रमाणपत्रों की जांच 30 सितंबर2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य तय किया गया है।
- और भी हैं…
- मलमलिया से मशरख तक स्टेट हाई वे 73 गुरुवार से वाहनों का आवगमन बंद करने का आदेश
- कृषि क्षेत्र में उच्च ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन से कैसे निपटा जाये?
- वॉलीबॉल में भाठवां बाजार ने लतावां चट्टी को हरा ट्रॉफी पर जमाया कब्जा
- अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत द्वारा उठाए जा सकने वाले कदम क्या है?
- 87 साल की बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार.