भारी मात्रा में गांजा और चरस के साथ थाईलैंड की महिला गिरफ्तार, बैंकॉक से लेकर आई थी गया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
एयरपोर्ट पर यात्रा करने के दौरान की जा रही जांच में कस्टम विभाग के अधिकारियों ने एक थाईलैंड की महिला को गिरफ्तार किया। उसके पास से आठ किलोग्राम गांजा और एक किलोग्राम चरस जब्त किया गया। अब टीम उससे पूछताछ की जा रही है।कस्टम विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एक थाईलैंड की महिला को गिरफ्तार किया है।
उसके पास से साढ़े आठ किलोग्राम गांजा और एक किलोग्राम चरस जब्त किया गया है। आरोपी महिला को हिरासत में लेकर कस्टम पूछताछ कर रही है। यह गिरफ्तारी गया से की गई है। इसके बाद कस्टम के अधिकारी उसे गिरफ्तार कर के पटना ले आये हैं। पुलिस के अनुसार थाईलैंड की महिला बैंकॉक से उड़ान संख्या टीजी 327 से मादक पदार्थ लेकर गया पहुंची थी।
संदेह होने पर की गई थी तलाशी इस संबंध में कस्टम आयुक्त हर्षोवर्धन पाठक ने बताया कि जब महिला यात्री गया एयरपोर्ट पर पहुंची, तब संदेह होने पर उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कस्टम अधिकारी इतनी बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ देख कर हैरान रह गए।. कस्टम आयुक्त हर्षोवर्धन पाठक ने बताया कि महिला यात्री के ट्राली बैग के अंदर सिल प्लास्टिक पाउच में छिपाया गया गांजा बरामद किया गया है।
हर्षोवर्धन पाठक ने बताया कि महिला यात्री के पास से साढ़े आठ किलोग्राम गांजा और एक किलोग्राम चरस बरामद हुआ है दस दिन पहले भी मिला था 8 करोड़ 80 लाख रुपये का गांजा गया एयरपोर्ट से 10 दिन पहले भी 8 करोड़ 80 लाख रुपये का गांजा बरामद हुआ था। इस मामले में कस्टम ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के रहने वाले एक तस्कर सचिन नारायणी को भी गिरफ्तार किया था। 10 दिनों पहले पकड़ी गई मादक पदार्थ की खेप भी थाईलैंड से लाई जा रही थी। सचिन को भी कस्टम ने गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें
देवर के अफेयर में पागल चाची ने मासूम भतीजे की कर दी हत्या, हैरान कर देगी पूरी कहानी
बीआरपी कुबेर हत्याकांड का मुख्य शूटर सहित चार अपराधी गिरफ्तार
98 वी पुण्य तिथि पर कालजयी शायर शाद अजीमाबादी को श्रद्धांजलि
सिधवलिया की खबरें : आभूषण दुकान में दो लाख की चोरी