थाईलैंड की संसद ने पाएटोंगटार्न शिनावाट को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना
वो देश के पूर्व प्रधानमंत्री और अरबपति टाकसिन शिनावाट की बेटी हैं.
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
37 वर्षीय शिनावाट थाईलैंड के इतिहास की सबसे कम उम्र की प्रधानमंत्री बनी हैं. वो इस पद पर पहुंचने वाली देश की दूसरी महिला भी हैं.
यिंगलुक शिनावाट थाईलैंड की प्रधानमंत्री बनने वाली देश की पहली महिला थीं. पूर्व प्रधानमंत्री श्रीथा टाविसिन को संवैधानिक कोर्ट से बर्ख़ास्त करने के ठीक दो दिन बाद शिनावाट को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया है.
पाएटोंगटार्न शिनावाट और पूर्व प्रधानमंत्री श्रीथा टाविसिन दोनों ही फउ थाई पार्टी से हैं. ये पार्टी 2023 के चुनाव में दूसरे स्थान पर थी लेकिन बाद में गठबंधन सरकार बनाई.
शिनावाट बीते दो दशक में प्रधानमंत्री बनने वाली अपने परिवार की चौथी सदस्य हैं. उनके पिता टाकसिन के अलावा उनकी चाची यिंगलुक सहित तीन और प्रधानमंत्रियों को तख़्तापलट या संवैधानिक फ़ैसलों की वजह से अपना पद छोड़ना पड़ा था.
यह भी पढ़े
महिंदवारा में वाहन चेकिंग में आर्म्स समेत सप्लायर गिरफ्तार
चाकूबाजी की घटना में एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया एवं एक अभियुक्त गिरफ्तार
जेल में व्यवसायियों से रंगदारी मांगने की रची थी साजिश, जमुई में 2 आरोपी गिरफ्तार
चाकूबाजी की घटना में एक विधि विरूद्ध बालक को निरूद्ध किया गया एवं एक अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस ने देसी कट्टा व बाइक के साथ दो युवक को किया गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर और हरियाणा में होंगे विधानसभा चुनाव
पतार के चंदौली में मां काली का हुआ पूजन