ठाकुर अनुकूलचंद्र जी का 135वाँ जन्म महोत्सव धूमधाम से होगा आयोजित, जुटेंगे हजारों श्रद्धालु
नेपाल और दूसरे जिलों से भी पहुंचे भक्त
निकालेगी जायेगी भव्य शोभा यात्रा.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
युगपुरुषोत्तम श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी का 135 वां जन्म महोत्सव रविवार को नवीगंज स्थित सत्संग विहार में हर्षोल्लास के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा. इस आशय की जानकारी देते हुए एसपीआर डॉ विनय प्रसाद ने बताया कि उत्सव में भाग लेने के लिए नेपाल सहित दूसरे सुदूर जिलों से भी भक्तों का पहुंचना प्रारंभ हो गया है. सारण जिला के सुदूर देहाती क्षेत्रों से श्रद्धालु सत्संग विहार पहुंच रहे हैं.
ठाकुर जी के सम्मान में एक विशाल शोभा यात्रा श्री मंदिर से प्रारंभ होकर नगर परिक्रमा करते हुए वापस उत्सव स्थल सत्संग विहार पहुंचेगी. महोत्सव का शुभारंभ प्रातः 4:30 बजे उषा कीर्तन प्रभात फेरी के साथ होगा, जिसमे श्रद्धालुओं की एक टोली संकीर्तन करते हुए नगर भ्रमण कर ठाकुर के संदेशों को जन जन तक पहुंचाएगी. इसके पश्चात 6:30 प्रातः विनती प्रार्थना तथा धर्म ग्रंथ का पाठ किया जाएगा.
8:30 बजे एक विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे. शोभायात्रा वापस आने पर 10: 30 बजे धर्म सभा तथा भजन कीर्तन का आयोजन होगा, जिसमें जिसमें देवघर तथा अन्य दूसरे स्थानों से आए हुए विद्वत जन ठाकुर के बारे में व्याख्यान देंगे तथा ठाकुर से जुड़ अपने जीवन को संवारने का संदेश लोगों तक पहुंचाएंगे. दोपहर 3:00 बजे मातृ सम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमें माता एवं बहनों अपने भक्ति भाव को प्रदर्शित करेंगे संध्या 4:00 बजे चिकित्सक सम्मेलन भी आयोजित होगा.
इसमें लोग डॉक्टरों की टोली से चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त कर सकेंगे. 5:46 बजे संध्या विनती प्रार्थना तथा धर्म ग्रंथ का पाठ किया जाएगा और इसके उपरांत शाम 6:30 बजे सभा समाप्ति की घोषणा होगी. डॉ प्रसाद ने बताया कि जन्मोत्सव की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. मंदिर को भव्य रूप में सजाया गया है, ठाकुर अनुकूलचंद्र जी, बड़ मां, बड़ दा को मनमोहक वस्त्रों तथा पुष्प एवम मालाओं से सजाया गया है.
श्रद्धालुओं के आनंद बाज़ार के साथ साथ ठहरने की व्यवस्था आदि की गई है. गाजे बाजे के साथ निकाले जाने वाली शोभायात्रा के लिए भी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जन्मोत्सव को लेकर ठाकुर के अनुयायियों में काफी उत्साह व्याप्त है. तैयारियों में राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, डा रामजीवन प्रसाद, सत्यनारायण प्रसाद, रजनीश कुमार, आदि का सहयोग अविस्मरणीय रहा है.
यह भी पढ़े
रूस-यूक्रेन युद्ध और कर्ज को लेकर G20 के वित्त प्रमुखों ने की बैठक.
भगवानपुर हाट की खबरें : ई किसान भवन में गरमा फसल बीज का वितरण शुरू
सिर्फ PM बनने के लालच में ली सोनिया गांधी की शरण-अमित शाह
महाराजगंज में प्राथमिक शिक्षक संघ की हुई बैठक
कोढा के रमैली एवं बरारी के बड़ी भैंसादीरा गांव में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन