Breaking

जुनून, उत्साह, उमंग, उल्लास, संदेश के रंग में रंगी थी वह शाम!

जुनून, उत्साह, उमंग, उल्लास, संदेश के रंग में रंगी थी वह शाम!

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

लायंस क्लब बैडमिंटन प्रीमियर लीग और जोनल बैडमिंटन टूर्नामेंट का शानदार समापन

डॉक्टर एमडी शादाब और डॉक्टर लारी की टीम ने जीता लायंस बैडमिंटन प्रीमियर लीग

✍️गणेश दत्त पाठक

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में सीवान की वह शाम लाजवाब थी, शायद अद्भुत भी थी, लेकिन थी गजब की। एमएम कॉलोनी के ग्रीनपार्क में चल तो रहा था लायंस बैडमिंटन प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला और पधारे थे मुख्य अतिथि के तौर पर लायंस क्लब इंटरनेशनल के पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर श्री वी के लूथरा। विशिष्ट अतिथि के तौर पर लायन संजय अवस्थी, लायन मधुसूदन प्रसाद, लायन अमिताभ चौधरी और लायन डॉक्टर एस के पांडेय का भी शुभ आगमन हुआ सीवान।

वहां उत्साह चरम पर था, उमंग की सरिता बह रही थी, जोश और जुनून उफान पर था, आनंद का समंदर मचल मचल जा रहा था। लायंस परिवार के मित्र और सदस्य बैडमिंटन कोर्ट में स्पर्धा की जंग लड़ रहे थे। दर्शक तालियां बजा कर अभिभूत हो रहे थे। आतिशबाजी से आसमां सतरंगी हो रहा था। कुल मिलाकर सीवान का एम एम कॉलोनी उल्लास से सराबोर था।

सबसे पहले सीवान पधारे लायंस क्लब इंटरनेशनल के पास्ट इंटरनेशनल डायरेक्टर श्री वी सी लूथरा को सीवान के शानदार आतिथ्य परंपरा से परिचय कराने के लिए एनएच पर वैसाखी के पास रिसीव करने के लिए पहुंचे थे लायंस क्लब के सभी साथीगण। लायंस क्लब सीवान के चार्टर प्रेसिडेंट डॉक्टर एमडी शादाब, और अध्यक्ष रूपेश कुमार के नेतृत्व में वाहनों के लंबे काफिले के साथ अतिथियों को सम्मान सहित सफायर इन होटल में लाया गया। जहां भारतीय सांस्कृतिक परंपरा के अनुरूप भव्य स्वागत भी किया गया। लायंस क्लब द्वारा अगवानी के लिए गए लंबे काफिले को देख कुछ देर के लिए सीवान में हलचल सी मच गई।

फिर ग्रीन पार्क स्टेडियम में दीप प्रज्वलन के साथ लायंस क्लब बैडमिंटन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले की शुरुआत हुई। लायंस क्लब बैडमिंटन प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले को डॉक्टर एमडी शादाब और डॉक्टर लारी की टीम ने जीत लिया जबकि लायंस क्लब जोनल बैडमिंटन टूर्नामेंट को गोपालगंज की टीम ने जीत लिया।

स्पर्धा के दौरान एक शानदार खेल भावना भी देखने को मिला। वहां जीत की खुशी भरपूर थी लेकिन हार का कोई गम नहीं था। था तो सिर्फ उल्लास और उमंग।फाइनल मुकाबले के बाद सुंदर सुंदर ट्रॉफिया बांटी गई। स्पर्धा में भागीदार सभी खिलाड़ियों को तथा मेंटर को भी ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

रंगारंग शानदार आतिशबाजी के साथ कार्यक्रम का समापन तो हो गया लेकिन लायंस क्लब इंटरनेशनल की सीवान शाखा द्वारा आयोजित लायंस क्लब प्रीमियर लीग एक बड़ा संदेश जरूर दे गया। यह संदेश था झिझक तोड़ने का, यह संदेश था आरोग्य रक्षण के लिए प्रतिदिन खेलने का, यह संदेश था थोड़ा समय ही निकालिए लेकिन खेलिए जरूर, प्रतिदिन खेलिए।

बैडमिंटन स्पर्धा का समापन अवश्य हो गया लेकिन आरोग्य रक्षण के लिए चालीस के पार वालों के लिए नियमित खेलने का संदेश तो अब अंतराष्ट्रीय स्तर पर सीवान से गूंज उठा, जो पता नहीं कितनी जिंदगियों को असमय काल के गाल में जाने से बचाने में कारगर हो जायेगा और मानवता की महान सेवा हो जायेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!