आग लगने से फुस का घर जलकर हुआ राख, एक पशु की हुई मौत
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के ढोरलाही पंचायत स्थित छपरा अभिमान गांव में शुक्रवार को एक पलानी में अचानक आग लग गई।परिजन घर मे खाना बनाकर खेतो में काम कर रहे थे।आस पड़ोस के लोगो ने धुंआ उठते देख शोर मचाते हुए लोटा बाल्टी लिए दौरे तबतक आग की लफक तेज हो चुकी थी।
ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू किया गया तबतक झोपड़ी पूर्ण रूप से जल चुका था।आस पास दर्जनों झोपड़ी मात्र दो फिट की दूरी पर था। ग्रामीणों के प्रयास से जल्द आग पर काबू कर लिया गया अन्यथा पूरा गांव आगलगी के शिकार हो जाता।
पीड़ित घर वाले दुखित राम इनकी,पत्नी चंरावती देवी ने घर मे अनाज कपड़ा उपस्कर था।बगल में एक मवेशी( पारी) बांधी थी आग के चपेट में आने से मवेशी के बच्चे मर गया।सभी समान जलकर खाक हो गया।पीड़ित परिवार आगलगी की घटना से काफी आहत थे।
यह भी पढ़े
औरंगाबाद के दाउदनगर में व्यक्ति को मारी गोली;थाना से 1 किलोमीटर दूर की घटना
(Offer) Samsung Galaxy M14 5G | 4GB, 128GB Storage | Full Specification
यूपी की अब तक के प्रमुख खकरें : सीएम योगी से मिले फिल्म अभिनेता अनुपम खेर
मध्य प्रदेश में परिवर्तन होना निश्चित है : अखिलेश यादव
सीवान : दो बाईक की टक्कर में तीन की मौत,मृतकों में एक युवती भी