थावे थाना की पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर को रंगे हाथ किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिला के थावे थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर आरोपित को पुलिस ने किया गिरफतार, उससे पूछताछ करने के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है सदर एसडीपीओ प्रांजल ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी ।
उन्होंने बताया कि थावे थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव सहित तीन जगह व नगर थाना क्षेत्र में दो जगह चोरी की घटना को अंजाम देने वाला शातिर आरोपी को पुलिस ने तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर थावे बाजार से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए आरोपित से पूछताछ के बाद जेल भेजने की तैयारी की जा रही है वहीं गिरफ्तार आरोपित साेनू दुबे के निशानदेही पर पुलिस उसके एक अन्य सहयोगी की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
क्यास लगाया जा रहा है की बहुत ही जल्द वह भी पुलिस के गिरफ्त में होगा इस मौके पर सदर इंस्पेक्टर हीरालाल प्रसाद, थावे थानाध्यक्ष शशि रंजन कुमार, कृष्ण कुमार व पिंटू कुमार व नीरज कुमार व धीरेन्द्र कुमार व प्रशांत कुमार मौजूद थे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : जिला स्थापना दिवस पर स्कुली बच्चों ने निकाला प्रभात फेरी
रघुनाथपुर में अतिक्रमणकारियों का हौसला सातवें आसमान पर
सोंधी नदी पर पुल के पुनर्निर्माण कार्य का शिलान्यास
मांझी से गुठनी तक होने वाले सड़क चौड़ीकरण में अड़चन को दूर करने को लेकर हुई बैठक
यूपी के कुख्यात माफिया अमन सिंह की झारखण्ड प्रान्त धनबाद जेल में हुई हत्या
छत्तीसगढ में क्यों जीत गई भाजपा!