थावे के चनावे लूट कांड का 02 घंटे में उद्भेदन, लूटा हुआ मोबाइल के साथ 03 गिरफ्तार

थावे के चनावे लूट कांड का 02 घंटे में उद्भेदन, लूटा हुआ मोबाइल के साथ 03 गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के थावे थाना अन्तर्गत 30.11.2023 को समय रात्रि करीब 08:30 बजे तीन अज्ञात अपराधकर्मी द्वारा थावे मीरगंज मुख्य सडक भवन भट्ठा के पास सोनू कुमार पे० छदू सहनी सा० बुचिया थाना सिधवलिया का मोबाइल एवं पैसा छिन लिया गया। जिस संबंध में थावे थाना कांड सं० 356/23 दिनांक 30.11.2023 धारा 392 भा०द० वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा त्वरित कारवाई करते हुए 02 घंटे में घटना को अंजाम देने वाले तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से लूटा हुआ मोबाइल एवं घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पताः-
01. दीनबंधु शर्मा उम्र 22 वर्ष पे० राधा किशुन शर्मा सा० खानपुर अजमत थाना थावे

02. मंजीत सिंह उर्फ नागमणि सिंह उम्र 20 वर्ष पे० विनोद सिंह सा० खानपुर अजमत थाना थावे

03. संदीप शर्मा उम्र 19 वर्ष पे० विजय शर्मा सा० खानपुर अजमत थाना थावे
बरामद सामान:-
मोबाईल-01 मोटरसाईकिल-01
मंजीत सिंह उर्फ नागमणि सिंह का अपराधिक इतिहास:-
01, धावे धाना काण्ड सं0-02/22 दिनांक 01.01.22 धारा-399/414/120 (b) भा०द०वि० एवं 25 (1-b)26/35 आर्म्स एक्ट
02, खावे थाना काण्ड सं0-271/21 दिनाक 29.12.21 धारा-392 भा०द०वि०
03, थावे थाना काण्ड सं0-256/21 दिनाक 11.12.21 धारा-392 भा०द०वि० 04. चावे थाना काण्ड सं0-139/21 दिनाक 08.07.21 धारा-414 मा०द० वि०
छापामारी दल के सदस्य:-
01 पु०नि० शशिरजन कुमार, थानाध्यक्ष थावे थाना पु०अ०नि० कृष्ण 02 कुमार, थावे थाना 03. पु०अ०नि० पिन्टू कुमार, थावे थाना 04. पु०अ०नि० धीरेन्द्र कुमार, थावे थाना 05. परि०पु०अ०नि० प्रशांत कुमार, थावे थाना 06 स०अ०नि० निरज कुमार, धावे थाना 07. चौ० 3/5 निरंजन चौधरी, धावे थाना

यह भी पढ़े

संगीता टेक्निकल इंस्टिट्यूट के छात्रों का जत्था राजगीर शैणिक परिभ्रमण के लिए रवाना

पहल: एक वॉल डेमोक्रेसी के नाम, समाहरणालय में स्थापित की गई वाॅल ऑफ डेमोक्रेसी

मशरक में बीएलओ के साथ बीडीओ ने की बैठक आयोजित, कार्य में कोताही बर्दास्त नहीं

पानापुर की खबरें : मतदाता सूची में  नाम दर्ज कराने को लेकर निकाला गया जागरूकता रैली

 एसडीओ अमनौर बाजार में घूम घूम कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराई

रघुनाथपुर के नेवारी में मोटरसाइकिल के धक्के से एक व्यक्ति की मौत 

रघुनाथपुर : राजपुर हाईस्कुल के खेल मैदान की पैमाईश के लिए हेडमास्टर ने लिखा स्थानीय सीओ के बजाय सीवान  सीओ को पत्र

 सांसद कविता सिंह ने 29 लाख की लागत से बने तीन पीसीसी सड़क का किया उद्घाटन

गोपालगंज की खबरें :  विशंभरपुर पुलिस ने बाइक से शराब ले जाते तीन को धर दबोचा

क्या उच्च शिक्षा में मुस्लिम छात्रों के नामांकन में गिरावट हो रही है?

 आज का सामान्य ज्ञान :  मच्छर के काटने से हमे खुजली क्यों होती है?” 

Leave a Reply

error: Content is protected !!