गोवा में प्रारम्भ हुआ 52वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, 28 नवंबर तक रहेगा जारी.

गोवा में प्रारम्भ हुआ 52वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, 28 नवंबर तक रहेगा जारी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भारत का 52वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) शनिवार से गोवा में शुरू हो रहा है जो 28 नवंबर तक चलेगा। इसे एशिया का सबसे पुराना और भारत का सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव माना जाता है।

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने अक्टूबर में घोषणा की थी कि इस फिल्म महोत्सव में फिल्म निर्देशक इस्तवान स्जाबो और मार्टिन स्कार्सेसी को सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। महोत्सव में अभिनेत्री से राजनेता बनीं हेमामालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनालिटी आफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान अकादमी अवा‌र्ड्स, 2022 के लिए भारत की प्रविष्टि तमिल फिल्म ‘कूझंगल’ को भारतीय पैनोरमा सेगमेंट में दिखाया जाएगा।

महोत्सव में पहली बार नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम, जी5, वूट और सोनी लिव जैसे बड़े ओटीटी (ओवर द टाप) प्लेटफार्म को भी आमंत्रित किया गया है। इसका एलान सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कर दिया। बता दें कि भारत में ओटीटी प्लेटफार्म बड़ी तेजी से फैला है। इसके कारण कई वेब सीरीज और फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई है जिन्हें काफी पसंद किया गया है।

गोवा में हो रहे IFFI में सत्यजीत रे की कई फिल्में भी दिखाई जाएंगी। यह 52 वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल होगा। वहीं इस अवसर पर अमेजन ओरिजिनल की फिल्म छोरी भी दिखाई जाएगीl अमेजन प्राइम वीडियो इसके माध्यम से सिनेमैटिक कंटेंट को भी प्रमोट करेंगे। IFFI भारत और एशिया का सबसे पुराना फिल्म फेस्टिवल है। यह पांच दशकों से चल रहा है। इस फेस्टिवल में पूरे भारत की फिल्में दिखाई जाती है। इस बार के फेस्टिवल में भी कई दिलचस्प फिल्में दिखाई जाएंगी। गोवा में हो रहे फिल्म फेस्टिवल में देश के 99% पिन कोड को कवर किया जाता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!