सारण में अमनौर के बिरंगना बहुरिया राम स्वरूपा देवी की 70 वी पुण्यतिथि मनाई गई।

सारण में अमनौर के बिरंगना बहुरिया राम स्वरूपा देवी की 70 वी पुण्यतिथि मनाई गई।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

आकाश इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने प्रदेश स्तर के कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक लाया

श्रीनारद मीडिया पंकज मिश्रा,अमनौर, सारण

प्रखण्ड के अमनौर हरनारायण पुरवारी पट्टी गांव में मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी राम स्वरूपा देवी की 70 वी पुण्य तिथि श्रद्धा पूर्वक मनाई गई।कार्यक्रम के मुख्यतिथि बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप,सीआई अविनाश कुमार समेत सैकड़ो आगत अतिथियो ने उनके तैल चित्रों पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजिल दी।सभी वक्ताओं ने बहुरिया के कृति ब्यक्तित्व उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला।

बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने कहा अमनौर के धरती का सौभाग्य है कि बहुरिया जैसी बिरंगना मिली जिनके नेतृत्व में मढौरा के महता गाछी में सात गोरे को मारकर देश की आजादी में अहम योगदान स्थापित किया है।ऐसे पुण्य आत्मा के चरणों मे शिष्य नवना गौरव की बात है।कांग्रेस नेता पूर्व एमएलसी प्रत्यासी सुशांत कुमार सिंह देश की स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस पार्टी के एक एक लोगो ने अपने खून के एक एक कतरा धरती को कुर्बान किया है।

हम सभी जिस स्वतन्त्र देश मे आजाद पंछियों की तरह भर्मण कर रहे है निशिचित रूप से बहुरिया राम स्वरूपा देवी व जयमंगल महतो जैसे पुण्य आत्मा का अहम योगदान को भुलाया नही जा सकता।

इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राजीव कुमार सिंह,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष जयन्त सिंह,ललन सिंह,देवेंद्र सिंह,मनोज तिवारी,अमरेंद्र सिंह कश्यप,मनबोध सिंह,पंकज मिश्रा, प्रभात सिंह,समेत दो दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधि शिक्षाविद शामिल हुए।

आकाश इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने प्रदेश स्तर के कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक लाया

पटना के पाटलिपुत्र स्टेडियम में आयोजित चिल्ड्रेन्स कप कराटे चैंपियनशिप बिहार सीजन -2 में अमनौर के बच्चों ने गोल्ड मेडल लाकर किया जिला का नाम किया रौशन।

इस खेल में एक मात्र इस जिले से अमनौर के आकाश इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने ही भाग लिया था बिद्यालय के निदेशक उलालउल हक ने बताया कि कराटे चैंपियनशिप में अमनौर के रूपा, फिरदोष, शिवम आलिया ने बेहतर प्रदर्शन कर इस खेल में गोल्ड मेडल प्राप्त किया जबकि सावन ,शाहिद,शिवांग,एवम ज्ञानेन्द्र ने सिल्वर मेडल जबकि सोहेव,राजवीर,अरमान,दिब्यनसु,निशान ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने में सफल हुए।

इन विजयी खिलाड़ियों को स्टेट एसोसियन के अध्यक्ष पंकज कामनी ने मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया।ग्रामीण स्तर पर भी अब कराटे चैंपियन शिप में बच्चे उभर रहे है।यह गौरव की बात है।बिद्यालय के प्रभारी अर्ष आर्या व मुन्ना गिरी ने बच्चों को बिद्यालय लौटने पर उन्हें पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!