लगातार तीसरे दिन लिंक की समस्या से परेशान है खाताधारक
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर प्रखंड की कोंधभगवानपुर बाजार स्थित उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की बैंकिंग सेवाएं बदहाल बद से बदतर स्थिति में है .
पिछले एक माह से लिंक की समस्या से जूझ रहे इस बैंक की हालत ऐसी हो गयी है जरूरतमंद खाताधारकों को इस भीषण गर्मी में दिनभर साहबो की जीहुजूरी करनी पड़ रही है . लग्न के इस मौसम में खाताधारकों को अपनी जमाराशि की निकासी के लिए दिनभर बैंक की चौखट पर समय बिताना पड़ रहा है .
बताया जाता है लगातार तीसरे दिन लिंक बाधित रहने के कारण बैंककर्मी निकटवर्ती शाखा पानापुर जाकर जमा एवं निकासी का काम कर रहे है एवं वहां से लौटकर जरूरतमंद खाताधारकों को राशि का भुगतान करने को विवश है .ऐसे में खाताधारकों का दिनभर का समय जाया हो जा रहा है .
हालांकि केवाईसी ,सहित अन्य बैंकिंग सेवाएं अब भी बाधित है .इस संबंध में शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने बताया कि लिंक की समस्या की सूचना वरीय पदाधिकारियों को लगातार दी जा रही है .
यह भी पढ़े
साहिब दरबार द्वारा पंच दिवसीय ज्ञानामृत कथा का आयोजन
Raghunathpur: एक दिवसीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन
क्या नए संसद भवन के निर्माण में भी जीत के गणित हैं?
क्या चुनावी में फिर मुफ़्त की रेवड़ियां आने वाली है?
क्या गलवान की घटना आज तक एक पहेली है?
हिंदी स्वराज को ही हम हिंदू राष्ट्र कहते हैं-मोहन भागवत