कुर्की करने पहुँची पुलिस के दबिश पर हत्याकांड के अभियुक्त ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चरिहारा गांव में मंगलवार के अहले सुबह 4 बजे भारी संख्या में पुलिस बल एवम पुलिस अधिकारी के साथ थानाध्यक्ष मशरक राजेश कुमार हत्याकांड के घर न्यायालय के आदेश पर कुर्की करने पहुंचे।
पुलिस वाहन अचानक गांव पहुंचने पर आस पास के ग्रामीण अपने अपने खिड़की दरवाजे से झांकने लगे। मामला कांड संख्या 191/95 व्यवसाई शत्रुघ्न प्रसाद हत्याकांड में कुर्की,काण्ड संख्या 195/95 एवम काण्ड संख्या 222/99 में वारन्ट से जुड़ा था।
जिसमे चरिहारा गांव के सुनील सिंह नामजद है। छपरा न्यायालय एडीजे 3 स्पेशल एमएलए , एमपी कोर्ट द्वारा उपरोक्त कांड संख्या में नामजद अभियुक्त सुनील सिंह के घर कुर्की वारंट जारी होने पर पुलिस कुर्की करने पहुंची।
थानाध्यक्ष राजेश कुमार के साथ पुअनि राजेश रंजन , मधु कुमारी,जमादार अजय कुमार सिंह, ओमप्रकाश यादव , डी एन राम सहित भारी पुलिस बल के दबिश से परेशान परिजन थानाध्यक्ष से कुर्की नहीं करने की गुहार करते दिखे।
जिसपर थानाध्यक्ष ने न्यायालय के आदेश पर अभियुक्त को हाजिर कराने के बाद ही कुर्की से बचने की बात कही।दोपहर 1 बजे छपरा कोर्ट में अभियुक्त सुनील सिंह के आत्म समर्पण के बाद ही पुलिस ने गांव छोड़ा।
यह भी पढ़े.
मुर्गीफार्म मालिक को कब्जे में कर दर्जनों मुर्गियां लूटी
पत्नी ने शराबी पति को भेजवाया जेल
मां ने बाजार ले जाने से किया मना पांचवीं मंजिल से लटका बच्चा
यूक्रेंन में फंसे बड़हरिया के पांच छात्रों की हुई सकुशल घर वापसी, परिवार में जश्न का माहौल