सोशल मीडिया पर महिला का अश्लील वीडियो वायरल करने वाले अभियुक्त 06 घंटे के भीतर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की साइबर थाना, छपरा को सूचना प्राप्त हुई कि विकास कुमार, पिता-स्व० वीरबहादुर प्रसाद, ग्राम रसूलपुर चट्टी, थाना-रसूलपुर, जिला-सारण द्वारा 01 महिला का अश्लील फोटो/वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है। इस संबंध में पीड़िता के लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना कांड सं0-66/25, दिनांक-16.03.25, धारा-75/77/78/79/356(2)/352/351(3)/351 (4) बीएनएस एवं 66 (इ)/67/67 (ए) आइटी एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।
तकनीकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर आवेदन प्राप्त होने के 06 घंटे के भीतर उक्त अभियुक्त विकास कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा कांड में अपनी संलिप्ता को स्वीकार किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. विकास कुमार, पिता-स्व० वीरबहादुर प्रसाद, ग्राम रसूलपुर चट्टी, थाना-रसूलपुर, जिला-सारण।
> जप्त / बरामद सामानों की विवरणी :-
1. मोबाइल-01
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी :-
थानाध्यक्ष साइबर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
यह भी पढ़े
आरा में इनामी बदमाश समेत 3 युवकों को अपराधियों ने मारी गोली, 1 की मौत, 2 की हालत नाजुक
तनिष्क शोरूम लूट कांड : तीसरा अपराधी गिरफ्तार, कार जब्त
बलूच विद्रोहियों ने पाक सेना के काफिले पर किया आत्मघाती हमला 90 की हुई मौत
मशरक की खबरें : होली में अबीर खेलने रिश्तेदारी जा रहे बाइक सवार की मौत, एक घायल