वीडियो वायरल करने वाला आरोपी पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
सारण जिला के स्थानीय पुलिस ने लड़की का आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने के मामले में एक युवक को शनिवार को गिरफ्तार किया लेकिन जेल भेजे जाने के क्रम में वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। आरोपी युवक बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर छतवां गांव का संजीत कुमार तिवारी बताया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने जलालपुर थाना क्षेत्र के सकड्डी गांव की एक लड़की का आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया था। इस मामले में युवक के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उसे गिरफ्तार किए जाने के बाद ऑटो से उसे छपरा कोर्ट में प्रस्तुत करने के लिए भेजा जा रहा था।
इस क्रम में सिपाही रास्ते में सो गया व वह चकमा देकर भाग निकला। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि युवक की गिरफ्तारी के लिए ऑटो चालक की पूछताछ के बाद खोजबीन व छापेमारी कर रही थी, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव से किया गिरफ्तार
यह भी पढ़े
चिटफंड कंपनी ने की महिलाओं से लाखों की ठगी:फतुहा स्टेशन रोड में बनाया था ऑफिस
मांझागढ़ थाना छेत्र से गायब 04 लड़कियों को 04 घंटे के अंदर किया गया सकुशल बरामद
बिहार के युवा विपरित परिस्थितियों में भी बढ़ रहे हैं आगे: आईजी जेपी सिंह
ब्राह्मण समाज के प्रखंड अध्यक्ष तथा सरपंच. पंडित अजय त्रिपाठी पर हुआ जानलेवा हमला, बाल बाल बचे
गया स्टेशन से आरपीएफ की टीम ने एक युवक के बैग से भारी मात्रा नगदी किया बरामद। जांच में जुटी पुलिस
मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी बने सांसद प्रतिनिधि, नेताओं ने दी बधाई
सुप्रसिद्ध कैलगढ़ महावीरी अखाड़ा मेला शांतिपूर्ण संपन्न