अतिक्रमणकारियों पर प्रशास ने चलवाया बुलडोजर
श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
अतिक्रमण हटाओं अभियान के पूर्व अतिक्रमणकारियों द्वारा स्वयं अतिक्रमण हटाया जा रहा है।जिसके चलते प्रशासन द्वारा मंगाई गई जेसीबी मशीन थोड़ी देर के लिए खड़ी रही। प्रशासन ने देखा कि दो चार अतिक्रमणकारी ही अपना अपना अतिक्रमण हटा रहे हैं तो उसके बाद प्रशासन ने जेसीबी मशीन से हटाना शुरू किया।
प्रशासन द्वारा सिसवन सिवान मुख्य मार्ग स्टेट हाईवे 89 के दोनों तरफ कि मापी कराकर अतिक्रमणकारियों को चिन्हित किया गया है एवं पीछले तीन दिनों से माइकिंग के द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रचार प्रसार किया जा रहा था।पहले तो अतिक्रमणकारियों को मजाक लगा लेकिन जैसे ही बुधवार को जेसीबी बाजार में पहुंचा अतिक्रमणकारियों के होश उड़ गए तथा आनन फानन में कुछ अपने से ही अतिक्रमण हटाने लगे।
इस दौरान सिसवन थाना एवं चैनपुर ओपी पुलिस के दर्जनों जवान बाजार में तैनात किए गए थे।सिओ सतीश कुमार ने बताया कि स्टेट हाइवे 89 पर चैनपुर बाजार में दोनों तरफ जो किसी प्रकार से सड़क या नाले-नालियों का अतिक्रमण किए हैं।सभी को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया है एवं जो लोग अतिक्रमण नहीं हटाएंगे तो प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाया जाएगा साथ ही उनलोगों से जुर्माना भी वसुला जाएगा।आपको बता दें कि प्रशासन द्वारा 20 सितंबर से 22 सितंबर तक तीन दिनों की अवधि अतिक्रमण हटाने के लिए तय किया गया है।
यह भी पढ़े
सिवान की खबरें :फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन
विश्व ओज़ोन दिवस पर भारत की उपलब्धियाँ क्या है?
भारत में बंधुत्व के आदर्शों को प्राप्त करने की चुनौतियाँ क्या है?
विज्ञान में महिलाओं के कम प्रतिनिधित्व के कारण लैंगिक असमानता है,कैसे?
प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नत दो शिक्षकों का हुआ अभिनंदन