गांवों को कचरा मुक्त बनाना ही उद्देश्य : डीडीसी
“स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम का डीडीसी ने किया शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
” स्वच्छता ही सेवा ” कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने शुक्रवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में किया. इसमें स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के संबंध में विस्तृत चर्चा की गयी एवं इसके अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया.
उप विकास आयुक्त ने इस कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता में लोगों की भागीदारी बढ़ाना, गॉंवों की साफ-सफाई बढ़ाना, उपभोक्ता शुल्क संग्रहण को बढ़ावा देना, परम्परागत कचड़ा का निपटान करना, विद्यालय में स्वच्छता संबंधी गतिविधियों का आयोजन कराना, गॉंवों को कचरा मुक्त बनाना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है. इसके अंतर्गत हर दिन एक गॉव अभियान, मेरा वार्ड – मेरी जिम्मेवारी, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन करना,दीवार चित्रण, स्कूल आधारित गतिविधियॉं, जीविका आधारित सामुदायिक उत्प्रेरण सम्मिलित है.
उन्होंने आगे बताया कि दिनांक 02.10.2023 को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता दिवस का आयोजन किया जाएगा, इसमें बेहतर कार्य करने वाले मुखिया, वार्ड सदस्य एवं अन्य जनप्रतिनिधि, कर्मियों को जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा.
कार्यक्रम में बलदेव चौधरी, निदेशक, जिला ग्रमाीण विकास अभिकरण, दयानंद प्रसाद, जिला समन्वयक, जिला जल एवं स्वच्छता समिति तथा सारण जिला के सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड समन्वयक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान उपस्थित रहे.
- यह भी पढ़े
- महबूबछपरा मदरसा के सात बच्चों के हाफिज़-ए-कुरआन बनने पर हुई दस्तारबंदी
- भारत में कपास उत्पादन में गिरावट के क्या कारण है?
- लघु उद्योग को बढ़ाबा दे रही सरकार – सिडबी
- शहीद स्मारक पर पौधा लगाकर ई.विजय राज ने मनाया अभियंता दिवस
- तालाब के किनारे स्थित प्राथमिक विद्यालय सोन्धानी बाजार का जर्जर भवन जमींदोज होने के कागार पर
- सनातन को मिटाने वाले इंडिया गंठबंधन के नेताओं को काशी के श्मशान घाट, स्नान घाट एवं मंदिरों में ना आने की अपील राष्ट्रीय हिन्दू दल संगठन ने बैनर लगाकर अपील किया
- भाजपा किसान मोर्चा ने अमृत कलश में गांवो से किया मिट्टी संग्रह