शिक्षा संवाद का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूक करना है .. बीडीओ

शिक्षा संवाद का उद्देश्य शिक्षा के प्रति जागरूक करना है .. बीडीओ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

एसएस उच्च विद्यालय में हुआ शिक्षा संवाद का आयोजन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के भगवाानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय के एसएस उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज में बुधवार को शिक्षा संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ डॉ कुंदन बी ई ओ श्रवण कुमार एवं प्राचार्य लाल बाबू कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया । बीडीओ ने कहा कि शिक्षा संवाद का उद्देश्य अभिभावकों एवं छात्रों को शिक्षा सहित योजनाओं के प्रति जागरूक करना है । उन्होंने कहा कि सरकार विद्यालय स्तर पर गुणात्मक शिक्षा का प्रवाह करना है ।

प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम 15 से 21 जनवरी तक प्रखंड के विभिन्न उच्च विद्यालयों में आयोजित किया जाएगा। इसमें नौवीं से बारहवीं वर्ग तक के बच्चों एवं उनके अभिभावकों को विद्यालयों में चलाई जा रही सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जा रही है ।

इस अवसर पर उन्होंने ने छात्र , छात्राओं व उनके अभिभावकों को उनके अधिकार एवं कर्त्तव्य का बोध कराया। उन्होंने स्कूलों में चल रही मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना, मुख्यमंत्री बालक साइकिल योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना, मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना, बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री प्रोत्साहन छात्रवृति योजना, प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। प्राचार्य लाल बाबू कुमार ने कहा कि अभिभावकों की जिम्मेवारी होती है कि अपने बच्चो को पोषक में ही विद्यालय भेजें । बच्चो को अपने गुरु के प्रति आदर का भाव होना चाहिए । उन्होंने कहा कि अगर किसी भी छात्र , छात्राओं या अभिभावकों को कोई शिकायत है तो उन्हें सीधे इसकी शिकायत प्राचार्य से करनी चाहिए । अगर कोई छात्र योजना से वंचित है तो उसकी समाधान के लिए प्राचार्य से मिलना चाहिए ।

 

मारपीट के आरोप में पांच पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

थाना क्षेत्र के चोरमा निवासी नागेंद्र तिवारी के आवेदन पर गांव के ही पांच लोगों के विरुद्ध मारपीट कर जख्मी करने की प्राथमिकी
मंगलवार को दर्ज की गई है । इस मामले में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि शिकायत कर्ता नागेंद्र तिवारी के आवेदन पर शिव वचन सहनी, शिव शंकर सहनी , नीरज सहनी , अमित सहनी तथा लुटन सहनी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस घटना की जांच कर रही है ।

यह भी पढ़े

शराब मामले में DGP आरएस भट्टी ने की बड़ी कार्रवाई, दोषी SHO कुमार अमिताभ को किया बर्खास्त

रघुनाथपुर में बाईक की ठोकर से घायल रिटायर्ड शिक्षक की ईलाज के दौरान हुई मौत, घर में मचा कोहराम

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के अल्पसंख्यक दर्जे पर क्या विवाद है?

गुरु गोविन्द सिंह: शौर्य, शुचिता तथा अन्याय के विरुद्ध संघर्ष के प्रतीक।

क्या कांग्रेस की तुष्टिकरण सोमनाथ से अयोध्या तक जारी है?

क्या है चाबहार परियोजना? जिसे भारत और ईरान द्वारा विकसित किया जा रहा है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!