बाइक चोरी कर भाग रहे बदमाश को अमनौर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा.
पकड़ा गया बदमाश डेरनी थाना क्षेत्र के खजौली गांव निवासी
श्रीनारद मीडिया,पंकज मिश्रा,अमनौर,सारण (बिहार)
शम्भु मांझी बताया गया है. घटना के सबंध में बताया जाता है कि स्थानीय वैष्णो देवी गुफा मंदिर के प्रांगण से रविवार को उक्त बदमाश ने बाइक की चोरी कर भाग रहा था जहां रास्ते में गस्ती कर ही पुलिस की गाड़ी देख और तेजी से भागने लगा जिसे देख पुलिस ने उसका पिछा करने लगा एसएच 73 अमनौर-सोनहो मुख्य पथ पेट्रोल पंप के पास बाइक चोर बदमाश अनियंत्रित होकर बाइक के साथ बीच सड़क पर जा गिरा. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सड़क पर गिरने के बाद कमर मे रखे उसका देशी कट्टा भी सड़क पर गिर गया. जहां स्थानीय ग्रामीणों ने उसे चारो तरफ से घेर लिया. कुछ ही देर में वहां पुलिस पहुंच गयीं और बाइक चोर बदमाश को गिरफ्तार कर थाने ले गयी. अमनौर पुलिस ने बताया कि पकडे गये बदमाश के पास से एक देशी कट्टा,एक कारतूस, एक मास्टर चाभी के साथ चोरी की बाइक बरामद किया है. जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर छपरा जेल भेज दिया गया.
इसे भी पढ़े….
- बिजली के तार व पोल के टूटने से धरहरा कला गांव में एक सप्ताह से बिजली गुल,उपभोक्ताओं में आक्रोश.
- मशरक में मां बेटे को बंदर ने काटा.
- मुखिया पूनम कुमारी ने सैकड़ों की संख्या में लोगों के साथ कोरोना का टीका लगवाया.
- बच्चों के विवाद में परिजन पड़े कूद.जमकर हुई मारपीट.एक घायल
- स्वेज नहर 7 हजार किमी के सफर को महज 200 किमी में बदल देती है,कैसे?