दिल्ली जा रहे रोगी की एंबुलेंस में टूटने लगी सांसे, भगवान का अवतार बीच हाईवे पर
सिलेंडर लेकर पहुंचा
जाको राखे साइयां मार सके न कोय
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
ईश्वर कब, किसे और किसके लिए फरिश्ता बना दे, कोई नहीं जानता। गुरुवार की रात हाईवे पर हुई एक घटना ने इस बात को और पुष्ट किया है। बरेली से दिल्ली के लिए जा रहे एक कोरोना संक्रमित की एंबुलेंस में अचानक ऑक्सीजन खत्म हो गई। रोगी की सांस टूटने लगी। अपरचित शहर में परिजनों के आंसू निकल आए। तभी किसी से जानकारी मिलने पर समाजसेवी सरदार अवतार सिंह खुद वहां आक्सीजन का सिलेंडर लेकर पहुंच गए और रोगी की जान में जान आई। उस वक्त अवतार रोगी के परिजनों को किसी फरिश्ते की तरह ही लग रहे थे।
दिल्ली की इंद्रप्रस्थ कालोनी निवासी साठ वर्षीय छोटेलाल अपनी रिश्तेदारी में पटना गए थे। वहां से वह अपने एक परिचित के यहां बरेली पहुंचे। जहां अचानक उन्हें बुखार आ गया। जांच हुई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। उन्होंने बेटे गौरव को फोन किया तो वह उसी दिन बरेली पहुंच गया। हालत बिगड़ती देख उन्होंने गुरुवार को एंबुलेंस और ऑक्सीजन सिलेंडर का इंतजाम किया और दिल्ली के लिए निकल पड़े लेकिन रामपुर पहुंचते-पहुंचते एम्बुलेंस में आक्सीजन खत्म हो गई।
रामपुर में उनका कोई परिचित या रिश्तेदार नहीं था। रोते-बिलखते गौरव ने एंबुलेंस हाईवे स्थित एक ढाबे पर रोक दी। नाइट कर्फ्यू के चलते ढाबा भी बंद था। वह वहां आने-जाने वालों से ऑक्सीजन की उम्मीद में पूछताछ कर रहे थे कि एक व्यक्ति ने उन्हें अपने परिचित वीर खालसा सेवा समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह का फोन नंबर दिया। गौरव ने बड़ी ही उम्मीद से उन्हें फोन मिलाया और जिंदगी के लिए जूझ रहे पिता के बारे में जानकारी दी। फिर क्या था कुछ ही देर में अवतार सिंह खुद ही ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंच गए। सिलेंडर लगते ही छोटेलाल की तबीयत में कुछ सुधार दिखने लगा। दिल्ली जाने से पहले गौरव के मुंह पर बार-बार यही बात आती रही भगवान ने ही अवतार सिंह को फरिश्ता बनाकर भेजा है, वरना जाने क्या हो जाता।
यह भी पढ़े
सड़क दुर्घटना में घायल का इलाज कराने आये युवकों ने की चिकित्सक संग मारपीट
जहाज से इजराइल जा रहे सोनपुर का युवक बीच समुद्र से लापता, नहीं मिला सुराग तो छपरा सांसद ने किया पहल
प्रेम संबंधों का विरोध करने पर गया में महिला ने पार कर दी हद, पढ़ कर रह जायेंगे दंग
सनकी पति ने दूसरी शादी का विरोध करने पर पत्नी व बेटी को जिंदा जलाया
हुसैनगंज बीडीओ मनीषा प्रसाद की कोरोना से हो गई मौत