कोरोना से मृत लोगों के आश्रितों को प्रदान की गई अनुग्रह अनुदान की राशि
चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध करायी गई:
जिलाधिकारी ने कुल 85 आश्रित लाभुकों के बीच चेक का किया वितरण:
140 आश्रित परिजनों के लिए राज्य सरकार द्वारा करायी गई राशि उपलब्ध:
आपदा की इस घड़ी में राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन आपके साथ: जिलाधिकारी
श्रीनारद मीडिया, सहरसा,(बिहार):
जिले में कोरोना संक्रमण सहित अन्य प्राकृतिक आपदाओं से हुई मृत्यु पर राज्य सरकार द्वारा उनके आश्रित परिजनों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह अनुदान की राशि उपलब्ध करायी गई है। जिसे जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा चेक के माध्यम से जिला प्रेक्षागृह में आश्रित लाभुकों के बीच वितरित की गई। आज कुल 85 आश्रित लाभुकों के बीच चेक वितरित हुई । जिसमें से 66 कोरोना एवं 19 प्राकृतिक आपदा से हुई मृत्यु के आश्रित परिजन थे। इससे पूर्व भी जिले में कोरोना से हुई मृत्यु पर उनके आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि दी जा चुकी है।
कोरोना सहित अन्य आपदाओं से आश्रितों को हुई अपूरणीय क्षति-
जिलाधिकारी कौशल कुमार ने कहा जिले में कोरोना सहित अन्य आपदाओं से हुई मृत्यु उनके आश्रितों के लिए अपूरणीय क्षति है। किन्तु उनकी दुःख की इस घड़ी जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार उनके साथ खड़ी है। कोरोना की दूसरी लहर तक जिले में 143 मृत्यु प्रतिवेदित किये गये हैं। उनके आश्रित परिजनों को राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर प्राप्त अनुदान की राशि वितरित की जा रही है। इसी क्रम में आज 66 कोरोना एवं 16 अन्य प्राकृतिक आपदाओं से मृत लोगों के आश्रित परिजनों के बीच यह राशि चेक के माध्यम से वितरित की गई। 140 आश्रित परिजनों के लिए राज्य सरकार द्वारा राशि उपलब्ध करायी गयी है। जिसमें से 85 पात्र लाभुकों के बीच राशि वितरित की जा रही है। शेष लाभुकों को भी यथाशीघ्र यह राशि वितरित कर दी जाएगी। समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा जिले को उपलब्ध करार्इ जाएगी राशि पात्र लाभुकों के बीच भी राशि वितरित कर दी जाएगी।
कोविड 19 के दौर में रखें इसका भी ख्याल:
• व्यक्तिगत स्वच्छता और 6 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें.
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें.
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें.
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल या टिशू से ढकें .
• उपयोग किए गए टिशू को उपयोग के तुरंत बाद बंद डिब्बे में फेंके.
• घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें.
• बातचीत के दौरान फ्लू जैसे लक्षण वाले व्यक्तियों से कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें.
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें.
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों
• कहीं नयी जगह जाने पर सतहों या किसी चीज को छूने से परहेज करें
• बाहर से घर लौटने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें
यह भी पढ़े
सीवान के लाल विवेक ने टोक्यो ओलंपिक में लहराया परचम
संस्कार भारती सीवान इकाई के अध्यक्ष बने वृजमोहन प्रसाद
पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 10 अगस्त तक सभी जिलों से मांगा प्रस्ताव
बिहार पुलिस ने लॉन्च की वेबसाइट, अब Online दर्ज करें शिकायत
उत्तर बिहार में नकली नोट के बड़े रैकेट का खुलासा, 9 लाख की नकली नोट के साथ तस्कर गिरफ्तार