साईबर अपराधियों के द्वारा ठगी गई 50800 रू की राशि को 07 दिनों के भीतर पीड़िता के खाते में वापस कराया गया 

साईबर अपराधियों के द्वारा ठगी गई 50800 रू की राशि को 07 दिनों के भीतर पीड़िता के खाते में वापस कराया गया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):

दिनांक 30.07.2023 को साईबर थाना गोपालगंज में आवेदिका मीना कुमारी का आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि सजीत सईद शेख के द्वारा उनको UPI के माध्यम से 50800 रूपया भेजा गया लेकिन वह पैसा फ्रॉड करने वाले व्यक्ति के खाते में चला गया क्योंकि उस व्यक्ति के द्वारा मीना कुमारी का मोबाईल नंबर का इस्तेमाल कर धोखे से UPI बनाया गया था । त्वरित कारवाई करते हुए साईबर थाने की पुलिस के द्वारा तकनीकी सहायता के माध्यम से निकासी की गई राशि को 07 दिनों के भीतर दिनांक 05.08.2023 को आवेदक के खातें में वापस करवाया गया।

गोपालगंज साइबर थाना
वापस कराई गई राशि-50800 रूपया
टीम में शामिल सदस्य-
1 श्री प्रांजल, अनु०पु०पदा० सदर सह थानाध्यक्ष साइबर थाना 2. पु०नि० विजय कुमार सिंह, साइबर थाना 3 पु०अ०नि० डॉ मनोज कुमार, साइबर थाना 4 परि० पु०अ०नि० कलश कुमार साइबर थाना 5. परि०पु०अ०नि० जितेश कुमार, साइबर थाना

6. परि०पु०अ०नि० मनीष कुमार, साइबर थाना 7 परि०पु०अ०नि० विवेक कुछ पटेल, साइबर थाना 8. प्रोग्रामर मनिष कुमार, साइबर थाना 9. डी०पी०सी०/ 147 धीरज कुमार, साइबर थाना10. म0सि0 / 110 सुजाता कुमारी, साइबर थाना 11. अरबिंद कुमार चौरसिया, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर
12 अमित कुमार गुप्ता, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर 13 चौ0 3/3 कुलभूषण कुमार यादव, साईबर थाना

Leave a Reply

error: Content is protected !!