साइबर थाना के द्वारा गलती से दुसरे खाते में गए राशि को 03 घंटे में वापस कराया गया
श्रीनारद मीडिया, गोपालगंज (बिहार):
साइबर थाना गोपालगंज में आवेदक नगीना प्रसाद पे० दशरथ साह सा० रूपछाप थाना विशंभरपुर का आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उन्होने UPI के माध्यम से 10000 भेजा लेकिन एक नंबर गलत दर्ज होने के कारण वह पैसा किसी और के खाते में चला गया। साइबर थाने की पुलिस के द्वारा तकनीकी सहायता के माध्यम से त्वरित करवाई करते हुए निकासी किए गये राशि को आवेदन प्राप्त होने के 03 घंटे में ही आवेदक के खाते में वापस करवाया गया।
वापस कराई गई राशि:- 10,000
टीम में शामिल सदस्य:-
1. श्री प्रांजल, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर सह थानाध्यक्ष साइबर थाना 2. पु०नि० विजय कुमार सिंह, साइबर थाना 3. पु०अ०नि० डॉ० मनोज कुमार, साइबर थाना 4. परि०पु०अ०नि० कलश कुमार, साइबर थाना 5. परि०पु०अ०नि० जितेश कुमार, साइबर थाना 6. परि०पु०अ०नि० मनीष कुमार, साइबर थाना 7. परि०पु०अ०नि० विवके कुमार पटेल, साइबर थाना 8 प्रोग्रामर मनीष कुमार, साइबर थाना 9 म0सि0 / 110 सुजाता कुमारी, साइबर थाना 10 अरबिंद कुमार चौरसिया, डाटा ईन्ट्री आपरेटर, साइबर थाना 11. अमित कुमार गुप्ता, डाटा इन्ट्री आपरेटर, साइबर थाना
12. चौ0 3/3 कुलभुषण कुमार यादव, साइबर थाना
यह भी पढ़े
सिसवन प्रखंड की खबरें – अगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक
विद्यालय को एसबीआई लाईफ ने विद्युत पंखा प्रदान किया
अंशु तिवारी बने जदयू किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव
अपने ही श्रम कानून का उल्लंघन कर रही सरकार : अखिलेश पाण्डेय