महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार की वार्षिक पत्रिका ‘ज्ञानाग्रह’ का हुआ लोकार्पण.

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार की वार्षिक पत्रिका ‘ज्ञानाग्रह’ का हुआ लोकार्पण.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, बिहार की वार्षिक पत्रिका ‘ज्ञानाग्रह’ का लोकार्पण विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो.संजीव कुमार शर्मा जी द्वारा किया गया। पत्रिका का द्वितीय अंक ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ कार्यक्रम श्रृंखला को समर्पित है।
पत्रिका के मुख्य-संपादक प्रो.राजेंद्र सिंह ने स्वागत-वक्तव्य देते हुए कहा कि, ‘ज्ञानाग्रह’ विद्यार्थियों, शोधार्थियों की रचनाधर्मिता एवं समाज के प्रति प्रतिबद्धता का सूचक है।
पत्रिका के माध्यम से स्वस्थ संवाद की परंपरा शुरू हो रही है।
आशीर्वचन देते हुए प्रति-कुलपति प्रो.जी.गोपाल रेड्डी ने संपादक-मंडल एवं प्रकाशित रचनाओं के रचनाकारों को शुभकामनाएं दी। प्रो.रेड्डी ने कहा कि वैश्विक महामारी के कठिन समय में भी पत्रिका का प्रकाशन विश्वविद्यालय की जीवंतता का प्रमाण है।

अध्यक्षीय-वक्तव्य देते हुए माननीय कुलपति प्रो.संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि, ‘ज्ञानाग्रह’ की यात्रा स्वत्व की यात्रा है। देश, समाज के प्रति विकसित होती जिम्मेदारी एवं संवेदनशीलता का मूर्त रूप प्रकाशित रचनाएं हैं। रचनाओं के माध्यम से विद्यार्थी साथियों ने अपनी आवाज़ से हमें जोड़ा है। निरंतर परिष्कृत, परिमार्जित होती यह पत्रिका आने वाले दिनों में अन्य शिक्षण-संस्थानों के भी आकर्षण का केंद्र बनेगी।

डॉ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव (संपादक,हिंदी प्रभाग), डॉ. अनिल प्रताप गिरी(संपादक, संस्कृत प्रभाग) एवं डॉ. बिमलेश सिंह(संपादक, अंग्रेजी प्रभाग) ने संक्षिप्त वक्तव्य देते हुए रचनाओं के प्रकाशन की यात्रा को रेखांकित किया। धन्यवाद-ज्ञापन संपादक मंडल के सदस्य डॉ. विश्वेश वाग्मी एवं संचालन डॉ. कल्याणी हाजरी ने किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!