बुढिया माई की वार्षिक पूजा अर्चना 7अगस्त को होगी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला मुख्यालय स्थित गांधी मैदान से सटे पूर्वी छोर पर सीवान की गढ़ देवी बुढिया माई की वार्षिक पूजा हर साल की भाती इस वर्ष भी सात अगस्त को पूर्वाहन सात बजे से प्रारंभ होकर अपराहन में कुंवारी कन्या भोजन के पश्चात सपन्न होगा।
पूजा अर्चना निमित बैठक पृथ्वीराज सिंह के निवास स्थान पर बुढिया माई के मुख्य रूप से पुजारी अवकाश प्राप्त शिक्षक मोहन प्रसाद श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुए। बुढिया माई मंदिर के पुजारी छोटू बाबा ने बताया कि सर्व प्रथम ग्यारह विद्वान आचार्य श्री के द्वारा माई की पूजा अर्चना के साथ सस्वर दुर्गा सप्तशती पाठ, महा आरती, प्रसाद वितरण कुंवारी कन्या भोजन।
वार्षिक पूजा अर्चना आयोजन में मुख्य रूप से सरदार कल्लू सिंह, प्रो बिनोद कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार, मन्नु सिंह, कनाह्यैया स्वर्णकार, सुदर्शन जी, श्यामबाबू, प्रभात कुमार अधिवक्ता, दीपक कुमार सहित बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर टीपू शमिल रहे। साथ ही साथ बैठक की समाप्ति पर मुख्य पुजारी के धर्म पत्नी स्व लाली देवी की आकस्मिक निधन पर दो मिनट का शोक व्यक्त किया गया।
यह भी पढे
टीबी मुक्त अभियान- टीबी मरीजों में निक्षय मित्र लगातार कर रहे हैं फूड पैकेट का वितरण
बस की टक्कर से युवक की मौत मचा कोहराम
युवक को घर में बंधक बना हुई पिटाई से मौत
सरकार के आदेश पर मेरा जान लेने के नियत से पुलिस ने किया हमला … सिग्रीवाल
संवैधानिक नैतिकता और व्यक्तिगत संबंध क्या है?
बीजेपी जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाये