विद्या का मंदिर बना अखाड़ा : विद्यालय में प्रधानाध्यापक एवं रसोइया में हुई मारपीट
रसोइया ने प्रधानाध्यापक पर लगाया छेड़खानी का आरोप
श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):
सारण जिले के तरैया थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय पचौडर में उस समय अजीबो गरीब स्थिती उत्पन्न हो गई जब बच्चों को ज्ञान का पाठ पढ़ाने वाले गुरुजी एवं विद्यालय में खाना बनाने वाली रसोईया आपस में भीड़ गये जिससे देखते ही देखते विद्या का मंदिर जंग का अखाड़ा बन गया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय के महिला रसोइया के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रधानाध्यापक एवं विद्यालय की रसोइया के बीच हो रही मारपीट को देखकर स्कूल में पढ़ाई करने वाली विधार्थी भी कुछ देर के लिए सहम गए। जिसके बाद किसी तरह मामले को शांत कराया गया।
इस संबंध में विधालय के प्रधानाचार्य एवं रसोइया ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायती पत्र थाने में दिया है। विद्यालय की रसोइया सुमित्रा देवी ने थाने में दिये शिकायत में कहा है कि विद्यालय में खाना बनाने के दौरान प्रधानाध्यापक गलत नियत से छेड़छाड़ करते रहते हैं। शुक्रवार को खाना बनाने के दौरान प्रधानाध्यापक ने मुझे अकेला पाकर पकड़ लिया और जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगें चिल्लाने पर अन्य रसोइया आयी और प्रधानाध्यापक को भगाने का प्रयास किया तो कुर्सी उठाकर मारने लगे।
वहीं विधालय के प्रधानाध्यापक आदित्य प्रसाद यादव के द्वारा दिये गये शिकायती पत्र में कहा गया है कि सहायक शिक्षक शंभू कुमार व रसोइया विधालय मे आने के बाद झंझट कर कई अभिलेख लेकर चले गए विवाद का कारण शंभू कुमार जनवरी में 21दिन एवं अगस्त माह में 3 दिन अनुपस्थित थे जिस कारण उनका वेतन काट कर भुगतान किया गया था। वहीं कार्य में लापरवाही बरतने के कारण वीएसएस के बैठक में सर्वसम्मति से तीनों रसोइया को तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया गया जिसके विरोध में सहायक शिक्षक शंभू कुमार के उकसाने के बाद रसोइया प्रधानाध्यापक को कुर्सी से पिटने लगी। पुलिस शिकायत पत्र के आलोक में जांच में जुटी हुई है।
यह भी पढ़े
रघुबीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर बंगरा महाराजगंज में संगीतमय सुंदरकांड का हुआ गायन
स्वच्छता ही सेवा : गोरेयाकोठी में भाजपा नेताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान
संगठनात्मक बैठक में भाजपाइयों को किया गया सम्मानित
सावधान! सायं ढलते ही रघुनाथपुर- आन्दर मार्ग आम जनता के लिए बाधित है,कैसे?
तेज आंधी में कहीं पेड़ मेन रोड पर गिरा तो डालियां बिजली के तारों पर
मुसीबत में घिरा भारत का करीबी दोस्त,क्यों?