उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों का बकाया भुगतान यथाशीघ्र होगा : डीईओ
विधान परिषद प्रतिनिधि विद्यासागर विद्यार्थी के आवेदन पर आदेश जारी
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी,छपरा,सारण.
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ छपरा इकाई के जिला प्रतिनिधिमंडल माननीय विधान परिषद श्री केदारनाथ पांडेय के शिक्षा प्रतिनिधि विद्यासागर विद्यार्थी के नेतृत्व में शिक्षकों के समस्या से सम्बंधित एक लिखित आवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी, सारण को दिया गया । आवेदन में शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं एवं हड़ताल अवधि फरवरी 2020 से मार्च 2020 तक कुल 29 एवं 37 दिनों का बकाया वेतन भुगतान करने का निवेदन किया गया है। वही जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय ने आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उत्क्रमित विद्यालयों का हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान का आदेश निर्गत किया तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना को माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक तथा पुस्तकालय अध्यक्षों का हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान यथाशीघ्र करने हेतु निर्देशित किया। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना सारण ने भी संबंधित लिपिक को संचिका उप स्थापित करने का आदेश दिया।
आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हड़ताल अवधि का वेतन भुगतान निश्चित ही इस सप्ताह में कोषागार मैं चला जाएगा।
कुछ ऐसे जिला परिषद माध्यमिक, उच्च माध्यमिक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष का वेतन अलग-अलग महीनों का यथा अगस्त 2020 से जनवरी 2021 तक का जो बकाया है उसका भुगतान यथाशीघ्र कर दिया जाएगा, यह आदेश जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, ने संबंधित लिपिक को दिया।
कुछ ऐसे भी शिक्षक ,शिक्षिका है जिनकावेतन भुगतान लंबित है। यथाशीघ्र कारण सहित आवेदन पत्र जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना महोदय के पास देंगे, तत्पश्चात उनका भी भुगतान कर दिया जाएगा। नियमित शिक्षकों का भी बकाया वेतन भुगतान करने का भी अनुरोध किया गया जिसपर सहमति भी बनी।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से विद्यासागर विद्यार्थी,,परीक्षा सचिव सह प्रतिनिधि ,माननीय श्री केदारनाथ पांडे विधान पार्षद, राष्ट्रीय सचिव डॉ विजय कुमार सिंह ,जिलाध्यक्ष श्री भरत प्रसाद, प्राचार्य रजनीकांत प्रसाद सिंह, राजपूत उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्राचार्य श्री अरुण कुमार पांडे, प्रमंडल मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह,प्रखंड सचिव द्वारिका नाथ गिरी , सुनील कुमार, जितेंद्र राम,अनु मंडल सचिव अवधेश प्रसाद, संयुक्त सचिव रमेश लाल साह, शिक्षक नेता कुमार अर्नज ,सत्येंद्र पांडे, रसूल एहरारखा डॉ दीनबंधु , डॉ रजनीश, विनोद कुमार ठाकुर, आदि थे।
इस त्वरित कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय के प्रति शिक्षकों ने बहुत-बहुत आभार जताया।
ये भी पढ़े…..
- सीमा पर मात खाने के बाद भारत पर हमले के लिए खतरनाक कदम उठा रहा चीन.
- ट्रक के धक्के से घायल युवक की इलाज के क्रम में मौत, घर में पसरा मातम
- टीकाकरण कार्य में बिहार शीर्ष पर, 24 घंटे में रिकॉर्ड 6 लाख से अधिक हुए टीकाकरण
- बिहार लोक सेवा आयोग 66वीं मेंस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू.