इस कुख्यात नक्सली के गिरफ्तारी से मचा हड़कंप, बिहार में नक्सल नेटवर्क हुआ कमजोर
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के लखीसराय जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने बन्नूबगीचा थाना क्षेत्र के बरमसिया जंगल से कुख्यात नक्सली मधुकोड़ा उर्फ छोटेलाल कोड़ा को गिरफ्तार किया.
यह ऑपरेशन एएसपी अभियान मोतीलाल के नेतृत्व में एसएसबी, एसटीएफ और जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई के तहत किया गया. पुलिस अब नक्सली से पूछताछ कर रही है, ताकि नक्सलियों के अन्य नेटवर्क का पता चल सके.
मधुकोड़ा पर गंभीर आरोप मधुकोड़ा पर कजरा और पीरीबाजार थाना क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ करने, मजदूरों से लेवी की मांग करने और वाहनों को आग लगाने जैसे गंभीर आरोप हैं. SP अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि मधुकोड़ा इन इलाकों में सक्रिय है. उसी सूचना पर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया और उसे गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़े
गरखा थानान्तर्गत सोशल मीडिया पर अवैध हथियार प्रदर्शन कर रहे 01 युवक को किया गया गिरफ्तार
ठंड बढ़ने के कारण स्कूल 8 जनवरी तक बंद
संदिग्ध परिस्थि में युवक युवती का फांसी के फंदे से लटका मिला शव
सुशील कुमार मोदी ने तीन बार बिहार के उपमुख्यमंत्री का पद संभाला था
पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार हरियाणा की 300 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार हरियाणा की 300 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद