विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे असिस्टेंट डायरेक्टर ने शिक्षक बनकर बच्चों को पढ़ाया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे शिक्षा विभाग के सहायक निदेशक आर चंद्रा ने स्कूल पहुंचकर स्कूल की व्यवस्थाएं देखीं। सरकारी योजनाओं के धरातल पर पहुंचने का बारीकी से जायजा लिया। प्रधानाध्यापकों से शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली और उनकी समस्याओं को जानना चाहा। साथ ही, असिस्टेंट डायरेक्टर जिस स्कूल में पहुंचे,वहां जाते ही वर्ग कक्ष का रुख किया। फिर छात्र-छात्राओं से पठन-पाठन से संबंधित बिंदुओं पर बातचीत की।
इस दौरान सहायक निदेशक श्री चंद्रा क्लास रुम टीचर की भूमिका में भी नजर आए।उन्होंने कहीं बच्चों से हिंदी और अंग्रेजी का वाचन कराया तो कहीं गणित की बुनियादी जानकारी ली। वे प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी में पहुंचकर पाठ्य-पुस्तक,बैग-किट वितरण, शौचालय व साफ -सफाई की स्थिति, शिक्षकों की उपस्थिति, प्रखंड के स्कूलों शैक्षिक गतिविधियों की स्थिति, बाला पेंटिंग, आनंददायी कक्ष, चहक सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। वहीं उन्होंने मध्य विद्यालय कैलगढ़ में दक्ष मिशन संचालन के दरम्यान पहुंचकर छठवीं, सातवीं और आठवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाया। मध्य विद्यालय कैलगढ़ में शिक्षक मंजर इमाम हसन और कुमारी अंबुज के श्यामपट्ट कार्य की सराहना की।
वहीं उत्क्रमित मध्य विद्यालय धराजपुर की शैक्षणिक व्यवस्था पर प्रसन्नता प्रकट की। उन्होंने प्रखंड के रघुनाथ सिंह हाइ स्कूल महावीरगंज, उमवि धराजपुर, उमवि भलुआं, प्राथमिक विद्यालय पट्टी भलुआं, यूएचएस बड़हरिया और बीआरसी बड़हरिया का निरीक्षण किया। इस मौके पर बीइओ राजीव कुमार पांडेय,बीपीएम अजीत सिन्हा सहित सहित बीआरसी कर्मी मौजूद थे। जबकि मध्य विद्यालय कैलगढ़ में प्रधानाध्यापिका रेणु कुमारी, पूनम कुमारी, मंजर इमाम हसन, कुमारी अंबुज, बलिस्टर यादव, अखिलेश सिंह, यासमीन खातून,पूनम वर्मा, कुमारी सरिता सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे.
- यह भी पढ़े………….
- CAA, UAPA, PMLA करेंगे रद्द, अमीरों से वसूलेंगे टैक्स-CPM
- क्या आदिवासियों ने मोटे अनाज को विलुप्त होने से बचाया है?
- बिहार के पटना में 2000 रुपए के नोट को बदलने का खेल
- सीवान में रिटायर्ड शिक्षक की गला रेत कर निर्मम हत्या