बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 25 में सारण के युवक के चयनित होने पर भगवानपुर के सहयोगी खिलाड़ियों में खुशी
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंडर 25 के लिए सारण जिले के बनियापुर प्रखंड के हरिहरपुर गांव के सत्येन्द्र कुमार राय व सीमा देवी के पुत्र आशुतोष कुमार(20 वर्ष) के चयनित होने पर भगवानपुर के सहयोगी खिलाड़ियों में काफी खुशी है। वह अक्सर भगवानपुर प्रखंड के भगवानपुर कॉलेज फील्ड, राजरोशन सिंह कॉलेज हिलसर फील्ड, सुघरी, मोरा, महम्मदा सहित कई अन्य फील्ड पर खेल चुका है।
भगवानपुर प्रखंड के युवा क्रिकेट टीम के खिलाड़ी गुलशन कुमार, नीरज प्रसाद, आयुष कुमार, रितिक कुमार ने बताया कि आशुतोष जब कभी भी क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजी के लिए उतरता था, तो वह दाहिने हाथ से ऑफ स्पिन का उम्दा प्रदर्शन करता था। वहीं जब वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरता था, तो बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में अपना बेहतर प्रदर्शन कर लोगों से वाहवाही लूटता था।
आशुतोष गुरुवार को पटना से जयपुर के लिए प्रस्थान कर गया, जहां वह सात राज्यों के साथ होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में अपने कौशल का प्रदर्शन करेगा। इससे भगवानपुर प्रखंड के खिलाड़ियों व क्रिकेट प्रेमियों में काफी खुशी है।
बिहार की टीम के लिए चयनित होने पर संजय कुमार, मनोज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. ए पी सिंह, मनीष कुमार, मनमोहन कुमार, दीपक कुमार, गणेश प्रसाद, रमेश कुमार व अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त किया है।
यह भी पढ़े
आतंकवाद को किसी धर्म या राष्ट्रीयता से नहीं जोड़ना चाहिए-अमित शाह
बदलते मौसम में बच्चें व बुजुर्ग की स्वास्थ्य पर दें ध्यान
देश के 50 शहरों में होंगी 200 बैठकें
सारण की बेटी नाजिया ने देश का कठिनतम परीक्षा सीएसआईआर किया क्रैक