कव्वाली मुकाबला में रातभर झूमते रहे दर्शक, हार-जीत का नहीं हो सका फैसला
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड के थाना चौक की जागृति दुर्गापूजा समिति के सौजन्य से थाना चौक पर सोमवार की रात में कव्वाली मुकाबला का शानदार आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा समिति के अध्यक्ष पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी ने दोनों कव्वालों मो कैफ खान और रौनक परवीन को चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इसके पूर्व आयोजन समिति के सदस्यों ने अतिथियों डॉ अशरफ अली,डॉ राकेश कुमार सिंह, थानाध्यक्ष रुपेश कुमार वर्मा, राज किशोर यादव उर्फ लड्डू यादव, समाजसेवी दाउद खान,रहीमुद्दीन खान, महताब खान के साथ ही तमाम पत्रकारों शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विधायक निर्मला देवी की पुत्री अंबा प्रसाद ने किया।
इस मौके पर दोनों कव्वालों मां दुर्गा से संबंधित गीत,देशभक्ति, भजन, गजल गायकी आदि से श्रोताओं को देर रात तक बांधे रखा। मुकाबला कव्वाली में गया के जाने-माने फनकार सह सारेगमप के कलाकार मो कैफ खान ने एक से बढ़कर गीतों से महफिल को रातभर जीवंत रखा। उनके जवाब में मुजफ्फरपुर की मशहूर कव्वाला रौनक परवीन ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुतियों से महफिल से खूब तालियां बटोरीं।
मुकाबले में दोनों ओर से एक से एक शेर ओ शायरी के माध्यम से सवाल जवाब करते रहे। कार्यक्रम में हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल देखी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा समिति के अध्यक्ष सुनील चंद्रवंशी, सचिव दामोदर जयसवाल, केसर श्रीवास्तव, जनार्दन जयसवाल,अजय कुमार, सोनू लाल,प्रशांत कुमार आदि ने बड़ी भूमिका निभाई।
मौके पर पैक्स अध्यक्ष राजेश सिंह, बीडीसी सदस्य जयराम कुमार, अनिल मिश्र, प्रेमप्रकाश सोनी,भिखारी प्रसाद, धनू चंदेल, भोलू खानसहित गणमान्य मौजूद थे। यह मुकाबला चार बजे भोर तक चला। लेकिन अंत-अंत तक हार-जीत का नतीजा नहीं निकल सका।
यह भी पढ़े
पूर्व राष्ट्रपति व मिसाइल मैन को किया याद, दी गयी श्रद्धांजलि
झारखंड के 24 वर्ष में हुए 4 चुनाव, 13 मुख्यमंत्रियों ने ली शपथ, 3 बार लगा राष्ट्रपति शासन
इस दीपावली Wax Tealight Candles से सजाएं अपने घरों को, मात्र 150 रूपये में
क्या कनाडा अब भारत के लिए नया पाकिस्तान बन चुका है?
जब्त शराब बेचने के आरोप में गोपालगंज एसपी ने चार थानेदार को किया निलंबित