स्व के जागरण से सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक का बोध होता है-राम माधव
अतीत से संबंध हमें प्रेरणा प्रदान करती है-प्रो. संजीव कुमार शर्मा
⏭️श्रीनारद मीडिया, प्रतीक कु. सिंह / मोतीहारी पु. च.
महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग द्वारा ई-ज्ञान सीरीज 2.0 का समापन समारोह चाणक्य परिसर स्थित पंडित राजकुमार शुक्ल सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम ऑनलाइन मोड में भी संचालित हुआ।ई-ज्ञान श्रृंखला 2.0 की अध्यक्षता कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा द्वारा की गयी। मुख्य अतिथि देश के प्रसिद्ध चिंतक एवं विचारक राम माधव थे। प्रति कुलपति प्रो. जी. गोपाल रेड्डी का सानिध्य प्राप्त हुआ।
अध्यक्षीय उद्बोधन में कुलपति प्रो. संजीव कुमार शर्मा ने कहा कि मानव को अपने अतीत से सम्बन्ध रखना चाहिये। ये हमें सदैव प्रेरित करता है और भूतकाल में अपने किये गए दोषों को दूर करने के साथ नूतन पथ-प्रदर्शित करता है। स्व का जागरण स्वत्व का जागरण है जिसमें स्वयं का एकत्रीभूत स्वरूप विद्यमान है, जो मानव के उन्मुखीकरण का अभिविन्यास है।
समापन समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में राम माधव ने अपने संबोधन में कहा कि चम्पारण गांधी जी की पवित्र कर्मभूमि है। भारत इस वर्ष अपनी आज़ादी का पचहतरवाँ वर्षगाँठ बना रहा है और एक लोकतान्त्रिक देश के रूप में भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने दायित्व को समझने के साथ स्व-चिंतन एवं स्व जागरण की भावना से देश हित में कार्य करना चाहिए । लोकतंत्र भारतीय समाज का मूल है, भारत में लोकतंत्र की अपनी अवधारणा है, जिसे गांधी ने रामराज्य कहा, एक ऐसी व्यवस्था जहाँ अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी अपने विचार रखने का अधिकार मिलें ऐसी लोकतंत्र की व्यवस्था स्थापित होनी चाहिए।
भारत के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में स्व का जागरण आवश्यक है जिससे उनमें सामाजिक, आर्थिक एवं नैतिकता का बोध हो सकें। आने वाले अगले 10 साल भारत के युवाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण रहने वाले है, जिसमें वो स्व-चेतना का विकास कर पूरे विश्व में आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक और सशक्त लोकतांत्रिक देश के रूप में स्थापित कर सकें तथा अविकसित एवं पिछड़े देशों के लिए एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर सकें । समारोह में डॉ० स्वाति शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक डिजिटल मीडिया मार्केटिंग का विमोचन किया किया गया। डॉ० सुजाता चौधरी को उनकी पुस्तक के लिए प्रशस्ति पत्र के साथ ₹51,000/- का चेक विश्वविद्यालय की ओर से प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों से कई गणमान्य लोगों के साथ कई विश्वविद्यालयों के कुलपति भी ऑनलाइन और ऑफलाइन उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० त्रिलोचन शर्मा द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य विभाग के भूतपूर्व विभागाध्यक्ष प्रो० शिरीष मिश्रा एवं संचालन डॉ० सुमिता सिंकू द्वारा किया गया। ई-ज्ञान सीरीज का की रिपोर्ट डॉ. रवीश चंद्र वर्मा ने प्रस्तुत की। समारोह में विश्वविद्यालय के ओएसडी एडमिन प्रो. राजीव कुमार, प्रो. पवनेश कुमार, प्रो. विकास पारीक, प्रो. प्रसून दत्त सिंह, डॉ. शिवेंद्र कुमार, सहित विश्वविद्यालय के शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।