दरवाजे पर बैंड-बाजा और बारात सब थे तैयार, घोड़ी चढ़ने से पहले दूल्हा हो गया गिरफ्तार, जानें क्याें
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक मामला सामने आया है जिसे पढ़कर आप परेशान हो जाएंगे. बहोरीबंद इलाके में एक युवक की शादी होने वाली थी. दूल्हा अपनी दुल्हन लेने के लिए निकलने ही वाला था कि अचानक पुलिस आ गई और उसे गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, युवक पर एक युवती से शोषण करने का आरोप है. कटनी जिले के बहोरीबंद का रहने वाला एक युवक जबलपुर की लड़की को प्रेम जाल में फंसाता है. फिर शादी का वादा करके शोषण करता है. लेकिन जब लड़की शादी करने के लिए उससे कहती है तो युवक वादे से मुकर जाता है. फिर किसी और लड़की के साथ सात फेरे लेने की तैयारी कर लेता है, लेकिन घर से बारात निकलने के ठीक पहले पुलिस दूल्हा बनने जा रहे युवक को गिरफ्तार कर लेती है.
यह कोई फिल्मी कहानी नहीं बल्कि हकीकत है जिसमें एक लड़की के साथ शादी का वादा करके मुकरने वाले युवक की बारात लगने के ठीक पहले पुलिस उसे गिरफ्तार कर लेती है और जबलपुर ले आती है. दरअसल, यह मामला लार्डगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती और कटनी के बहोरीबंद जिले के रहने वाले अनुज नामक युवक के बीच प्रेम प्रसंग से जुड़ा है.
दरअसल, युवती ने अपनी शिकायत में कहा है कि सोशल मीडिया के जरिए उसकी मुलाकात आरोपी से हुई थी. फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और प्यार हो गया. फिर आरोपी युवक ने उससे शादी करने का वादा किया था. फिर उसने युवती का शोषण किया. जब बात शादी की आई तो आरोपी ने उससे इनकार कर दिया. इसके बाद युवती ने उसके खिललाफ शिकायत दर्ज कराई.
कुछ समय पहले युवती जब कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी तभी बहोरीबंद निवासी अनुज नाम के युवक से उसकी मुलाकात हुई, दोनों में दोस्ती हुई और यह दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. अनुज ने युवती से शादी का वादा करके कई बार शोषण किया. लेकिन 15 अप्रैल को युवक अपने परिवार की मर्जी से शादी कर रहा था. इसकी जानकारी लगते ही युवती ने लार्डगंज थाने पहुंचकर अनुज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर बहोरीबंद पहुंचकर अनुज को गिरफ्तार कर लिया. बहरहाल अब अनुज सलाखों के पीछे है और उसका परिवार शादी टूटने से शोक में डूबा हुआ है.
यह भी पढ़े
गोपालगंज में दो बच्चों के बाप से चार साल की बच्ची से किया रेप
रिटायर्ड DIG स्वर्गीय रामाश्रय पाण्डेय के परिजनों से मिले महराजगंज विधायक विजयशंकर दुबे
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर विशेष रूप से मनाई गई चौथी वर्षगांठ
स्वास्थ्य मेला: पहले दिन ई-टेलीकंस्लटेंसी से मरीज़ों की हुई जांच व मिली चिकित्सीय परामर्श