राष्ट्र सृजन अभियान का जत्था माता विंध्यवसनी दर्शन हेतु रवाना
माता का दर्शन धार्मिक सौहार्द व जागरूकता पैदा करता है ।ललितेश्वर
श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के तीतरा गांव में स्थित राष्ट्र सृजन अभियान के कार्यालय से बुधवार को माता विंध्यवसनी भवानी के दर्शन हेतु जत्था रवाना हुआ ।राष्ट्र सृजन अभियान के राष्ट्रीय महासचिव ललितेश्वर कुमार ने बताया कि माता विंध्यवसनी का दर्शन धार्मिक सौहार्द व जागरूकता पैदा करता है ।
उन्होंने बताया कि राष्ट्र को सबल ,समृद्ध व निरोग के लिए माता से प्रार्थना किया जाएगा ।अभियान के सारण प्रमंडल के बौद्धिक संयोजक कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि माता का दर्शन जीवन में शांति व अद्भुत शक्ति प्रदान करता है ।उन्होंने बताया कि सनातन परंपरा का सभी धार्मिक स्थल बहुत ही पवित्र व फलदायक होता है ।
श्री सिंह ने बताया कि इन स्थलों पर हजारों व लाखों लोगों को रोजगार मिलता है जो सदियों से चलता आ रहा है तथा सदियों तक चलेगा इसलिए यह स्थल धार्मिक ,आध्यात्मिक ,सांस्कृतिक विरासत के साथ साथ रोजगार का उत्तम साधन है ।
इस मौके पर सखिचन्द साह, मनोज कुमार,शानू राय, डॉ प्रेम शर्मा, जीलाध्यक्ष अशोक कुमार राय सहित दर्जनों लोग थे ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : पूजा पंडालों से दुर्गा देवी एवं कलश का हुआ विसर्जन
Aandar: नवयुवक दुर्गा पूजा समिति भवराजपुर ने श्रद्धा भाव से मनाया नवरात्रि का त्यौहार
मोहन भागवत के विचारों पर चलती है भाजपा- ललन सिंह
दुर्गापूजा:मूर्तिविसर्जन को लेकर रघुनाथपुर के अमवारी गांव से निकला विशाल जुलूस
Raghunathpur: रतन ब्रह्म स्थान पर 10 दिवसीय महाअष्टयाम दशहरा मेला के साथ हुआ समपन्न