Breaking

सांसद और विधायक दोनों की आन-बान की लड़ाई लखीसराय से राजधानी तक पहुंची.

सांसद और विधायक दोनों की आन-बान की लड़ाई लखीसराय से राजधानी तक पहुंची.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार का लखीसराय जिला इन दिनों राज्य की राजनीति में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। राज्य की सबसे बड़ी पंचायत में यहां की क्राइम से लेकर राजनीतिक हलचल आए दिन गर्माहट बढ़ा रही है। लखीसराय के मुद्दे ने इतना तूल पकड़ा कि राजनीतिक गलियारों में सरकार के गिर जाने तक की चर्चा शुरू हो गई। इन सबसे हटकर एक चर्चा और भी है।

यह मामला सांसद और विधायक की ‘आन’ से जुड़ा है। दरअसल लखीसराय में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के साथ दुर्व्यवहार का मामला अब सांसद वर्सेज विधायक हो गया है। क्षेत्र में इस बात की चर्चा तेज है कि सांसद राजीव रंजन ऊर्फ ललन सिंह (JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष) की वजह से विधानसभा अध्यक्ष (लखीसराय के विधायक) की बात नहीं सुनी जा रही है।

पहले उनके साथ दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस पदाधिकारियों पर कार्रवाई नहीं की गई। उनकी शिकायत के एक महीने से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी SDPO वहां जमे हुए हैं। कार्रवाई के नाम पर केवल दो थाना प्रभारी का तबादला कर दिया गया, जबकि मामला विधानसभा के विशेषाधिकार समिति मे पहुंच गया है। वहां से तीनों पुलिसकर्मियों को जांच पूरी होने तक सस्पेंड रखने की मांग की गई थी।

सांसद के करीबी पर कार्रवाई नहीं करने का है आरोप
विवाद केवल इतना ही नहीं है। सरस्वती पूजा के दौरान कोरोना गाइडलाइन तोड़ने के आरोप में जिस गौतम नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया था, उसे विधानसभा अध्यक्ष का आदमी बताया जा रहा है। वहीं विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जिस प्रमुख पर कार्रवाई की बात कही जा रही है, वे सांसद के करीबी बताए जाते हैं। चर्चा इस बात की भी है कि यही कारण है कि उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई।

पुलिस का विवाद से इतर है अपना पक्ष
वहीं इस पूरे विवाद में पुलिस खुद को पाक साफ बता रही है। सूत्रों के मुताबिक कोरोना के दौरान कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी मिलते ही पुलिस वीरुपुर टाल में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पहुंची थी] लेकिन लोगों का भारी विरोध देखकर लौट गई थी। अगले दिन तीन लोगों पर नामजद FIR दर्ज कर गौतम नाम के युवक को गिरफ्तार भी की, जिसे विधानसभा अध्यक्ष बचाना चाहते थे।

जानिए, क्या है पूरा मामला
सरस्वती पूजा के दौरान बड़हिया के टाल क्षेत्र में आर्केस्ट्रा के आयोजन के बाद कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन का केस पुलिस ने दर्ज किया था। उस मामले में पुलिस ने आयोजक मंडली में शामिल एक युवक गौतम कुमार सहित दो लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था। इसके बाद विधायक सह विधानसभा अध्यक्ष आयोजक और उद्घाटन कर्ता पर कार्रवाई न करके दर्शक को गिरफ्तार करके जेल भेजने का आरोप पुलिस पर लगाया था। विधानसभा अध्यक्ष का आरोप था कि मामले की जानकारी लेने के दौरान उक्त तीनों पुलिस पदाधिकारी ने उनके साथ दु‌र्व्यवहार किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!