माइंड ब्लॉक कर देती हैं हसीनाएं…5 से 10 मिनट में हो जाता ‘खेल’

माइंड ब्लॉक कर देती हैं हसीनाएं…5 से 10 मिनट में हो जाता ‘खेल’

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पाकिस्तान से सीमांचल में ऑपरेट हो रहा साइबर क्राइम का बड़ा नेटवर्क

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के सीमांचल इलाके से साइबर अपराध पर एक नया अपडेट सामने आया है. कटिहार साइबर थाना पुलिस के पास साइबर अपराध से जुड़ा ऐसा कई मामले हाल के दिनों में सामने आये हैं जिनके तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं. पाकिस्तान में बैठे साइबर आका भारत में मौजूद अपने गुर्गे के माध्यम से किस तरह से पूरे मॉड्यूल को ऑपरेट कर रहे हैं, इस पर खुलासा कटिहार साइबर थाना के प्रभारी डीएसपी सद्दाम हुसैन ने किया है. इसके तहत साइबर अपराधी अपने ट्रैप में लेकर लोगों के बैंक अकाउंट को खाली कर लेते हैं.

 

खास बात ये है कि ये देश के बाहर, यानी पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे देशों से ऑपरेट किये जाते हैं बकौल डीएसपी सद्दाम हुसैन इसको लेकर कई मॉड्यूल सामने आए हैं जिसमें बाहर पढ़ने वाले बच्चों के परिजनों को उनके बच्चे के गलत केस में फंसे होने के स्थिति में उन्हें छोड़ने, लॉटरी फंसने, बिजली बिल ठीक करने या वीडियो कॉल के माध्यम से लड़कियों की गंदी तस्वीरें दिखाकर ब्लैकमेल करने जैसे मामले सामने आए हैं.

 

हाल में ही एक सरकारी डॉक्टर को अनजान नंबर से वीडियो कॉल कर के गंदा वीडियो दिखा कर बाद में सेक्सटॉर्शन करके चार लाख साठ हजार रुपये की ठगी की गयी थी. पीड़ित डॉक्टर ने अपना नाम नहीं छापने की शर्त पर पूरी बात मीडिया से साझा की है.कटिहार साइबर थाना के प्रभारी डीएसपी सद्दाम हुसैन बताया है कि कहा कि इन दिनों कटिहार में साइबर अरेस्ट के कई चौंकाने वाले मामले सामने आए हैं. इनमें साइबर अपराधी 5 से 10 मिनट तक किसी भी व्यक्ति को अपने बातों से डरा कर या लालच देकर उनके बैंक अकाउंट को खाली कर देते हैं. इस दौरान साइबर अपराध के शिकार व्यक्ति के माइंड को इस तरह से कन्वर्ट कर लिया जाता है, जिसमें उस दौरान साइबर अपराधी के शिकार व्यक्ति फोन तक डिस्कनेक्ट नहीं करते हैं और साइबर अपराधी जैसे जैसे बोलता जाता है, व्यक्ति वैसा ही करता जाता है और इसी बीच साइबर अपराधी उनके बैंक अकाउंट को खाली कर लेते हैं.

 

कई बार ट्रैप में लेने के बाद ब्लैकमेल कर रुपये मगंवाए गए हैं. किसी भारतीय बैंक अकाउंट में मंगवाने के बाद उसे फिर भारत में मौजूद अपने एजेंट के माध्यम से अपने अकाउंट में ले लेते हैं. डीएसपी सद्दाम हुसैन ने खुलासा करते हुए कहा कि इसको लेकर भारत में मौजूद गुगों को एक मोटा परसेंटेज दे दिया जाता है. इसी परसेंटेज की लालच में भारत में मौजूद एजेंट गरीब अशिक्षित लोगों के नाम पर अकाउंट खुलवा लेते हैं और वही उसे अकाउंट को ऑपरेट करते हैं. साइबर डीएसपी ने कहा कि भारतीय बैंकों के अकाउंट में ब्लैकमेलिंग के रुपया मंगवाना पीड़ित व्यक्ति को भरोसे में लेने के लिए किया जाता है.

 

कुल मिलाकर सीमांचल के जिला कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज और अररिया के साइबर क्राइम में पाकिस्तानी आकाओं की एंट्री चौंकाने वाला खुलासा है. कटिहार साइबर थाना पुलिस देश के बड़े संस्थानों के माध्यम से ऐसे मामलों पर विशेष नजर रखने की बात कर रहे हैं, ताकि सरहद पार से हो रहे इस नये अपराध पर रोक लगायी जा सके. कटिहार साइबर थाना डीएसपी सद्दाम हुसैन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि साइबर क्राइम से बचने के लिए लोगों की सजकता और सतर्कता ही उनका सबसे बड़ा हथियार है.

यह भी पढ़े

बिहार में मौसम खुशगवार, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, वज्रपात की भी संभावना

बिहार में मौसम खुशगवार, कई जिलों में होगी झमाझम बारिश, वज्रपात की भी संभावना

शराब के धंधे में दगाबाजी पर साजिश रच की थी हत्या

महाराजगंज लोकसभा चुनाव के दौरान 1916 मतदान केंद्रों पर 1253 स्वास्थ्य कर्मियों की मेडिकल किट के साथ किया गया प्रतिनियुक्त

जोगबनी में सूमो सहित उस पर लदा 140 किलो गांजा बरामद

पटना में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

बिहार के सीतामढ़ी और बेगूसराय में दिनदहाड़े हत्‍या से सनसनी

पटना में 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!