रघुनाथपुर ब्लॉक मुख्यालय परिसर में स्थित संविधान लेखक के मूर्ति के इर्द गिर्द का सौंदर्यकरण अधूरा
डबल इंजन की तेज रफ्तार सरकार में 6 लाख की लागत से 28 अगस्त 2019 को शुरू हुआ काम 23 मई 2022 तक नही हो सका पूरा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
संगठन कार्य प्रमंडल-2 के द्वारा रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव के अनुशंसा पर रघुनाथपुर ब्लॉक परिसर में स्थित संविधान लेखक डॉ• भीमराव अंबेडकर के मूर्ति के इर्द गिर्द सौंदर्यकरण का कार्य अधूरा हैं।
डबल इंजन की तेज रफ्तार सरकार में 6 लाख 7 हजार 5 सौ रुपये की लागत से 28 अगस्त 2019 शुरू हुआ कार्य 28 दिसम्बर 2019
यानी कुल चार महीनों में पूरा हो जाना था लेकिन कार्य शुरू होने के लगभग तीन साल होने को हैं लेकिन कार्य अधूरा होने से अम्बेडकर समाज के लोगो सहित प्रबुद्ध समाज के लोगो मे प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी हैं.शिलापट्ट पर लिखे संवेदक का नाम नागेन्द्र मांझी है.
जब उनसे इस सन्दर्भ में जानकारी ली गई तो संवेदक मांझी ने बताया कि आमजनों द्वारा चंदा इकट्ठा कर भीमराव अंबेडकर जी की नयी प्रतिमा खरीदकर/बनवाकर ला दिया गया है.
सौंदर्य करण का कार्य लगभग कम्प्लीट कर दिया गया हैं.बीच मे कोविड के कारण स्टैच्यू लग नही पाया और स्टैच्यू लगाने हेतु अधूरे कार्य को पूरा नही किया जा रहा है.मांझी ने यह भी बताया कि करीब एक तिहाई पेमेंट बाकी भी हैं।
यह भी पढ़े
रोहतास से लेकर किशनगंज गए फिर बेगूसराय लाकर सीतामढ़ी भेजने की थी तैयारी भा
महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर, विजयहाता में बच्चों काे लगाया गया कोविड का टीका
23 मई ? विश्व कछुआ दिवस पर विशेष
उम्र 17 साल, हाइट दो फीट तीन इंच…, दुनिया की सबसे छोटी लड़कियों में एक होने का दावा”