गोपालगंज की भोरे पुलिस ने कुख्यात अपराधी अशोक सिंह और उसके दो साथियों को किया गिरफ्तार.
श्रीनारद मीडिया राकेश कुमार सिंह,सीवान
गोपालगंज के भोरे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गोपालगंज जिले के कुख्यात अपराधी अशोक सिंह और उसके दो साथियों को चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया है, कुख्यात अशोक सिंह के बारे में बताया जाता है कि वह कुछ ही दिन पहले हत्या के एक मामले में देवरिया जेल से जमानत पर छूट कर बाहर आया था,पूर्व में भी वह मादक पदार्थ की बिक्री के मामले में जेल जा चूका है, देवरिया जेल जाने से पहले भी भोरे पुलिस ने उसे स्मैक की कई पुड़िया के साथ गिरफ्तार कर चनावे मंडल कारा भेजा था,
वही देवरिया जेल से निकलने के बाद अशोक सिंह फिर अपने साथियों के साथ नशीला पदार्थ की तस्करी करने में लगा था की इसी बीच इसकी सूचना भोरे के प्रभारी थाना अध्यक्ष अनिल कुमार को मिली, सूचना मिलने के बाद भोरे थाने के एसआई प्रदीप कुमार दल बल के साथ सेंट्रल बैंक पहुंचे,और पीछे के कमरे की घेराबंदी कर दी,
पुलिस से घिरा देख तस्कर चरस को प्लास्टिक की बोरी में छुपाने लगे, लेकिन इसी बीच भोरे थाने के एसआई प्रदीप कुमार ने कुख्यात अशोक सिंह और उसके साथियों को रंगे हाथ दबोच लिया,वही जब पुलिस ने कमरे की तलाशी ली तो कमरे के अंदर से आठ सौ 80 ग्राम चरस बरामद किया,साथ ही चरस के विक्री में प्रयोग की गई तराजू को भी पुलिस ने बरामद कर लिया, गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान थाना क्षेत्र के खजुरहाँ निवासी रामजी सिंह के पुत्र कुख्यात अशोक सिंह, जोडावर छापर के स्वर्गीय फागूराम का पुत्र श्यामसुंदर राम और खजुरहा गांव निवासी रामनरेश मिश्रा के पुत्र गुड्डू मिश्रा,के रूप में की गई है,गिरफ्तार तस्करों पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए आज मंडल कारा भेज दिया।
- यह भी पढ़े…..
- जिले में चलेगा स्वस्थ “जीविका दीदी” अभियान, 30 वर्ष से अधिक उम्र के परिवार के सदस्यों का बनेगा फैमिली फोल्डर.
- पहले खुद टीकाकरण कराया, अब पड़ोसियों को भी कर रहे जागरूक.
- दो गाँव मे सर्प दंश से एक कि मौत एक रेफर.
- मशरक प्रखंड के विभिन्न मंदिरों में पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं ने किया बाबा को जलाभिषेक.