पीएम मोदी को भूटान सरकार देगी सर्वोच्च नागरिक अवार्ड.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
दुनियाभर में अपनी धाक जमाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। दरअसल, पीएम मोदी को एक और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड मिलने जा रहा है। पड़ोसी देश भूटान की सरकार ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है।
भूटान के पीएम ने की घोषणा
भूटान के पीएम लोटे शेरिंग ने पीएम मोदी को नगदग पेल जी खोरलो अवार्ड से सम्मानित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पिछले कुछ सालों में बिना शर्त दोस्ती निभाई है। कोरोना वायरस महामारी के दौरान पीएम मोदी ने भूटान की मदद की है।
भूटान पीएमओ के ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई है। ट्वीट में भूटान के पीएम और नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर भी संलग्न है।
आधा दर्जन देश दे चुके हैं सर्वोच्च सम्मान
इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूसरे देशों के सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल चुके हैं. साल 2016 में पीएम मोदी को सऊदी अरब का सर्वोच्च सम्मान अब्दुल अजीज अल सऊद मिला था. इसी साल उन्हें अफगानिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘स्टेट ऑर्डर ऑफ गाजी अमीर अमानुल्ला खान’ से भी सम्मानित किया गया. यह सम्मान अफगानिस्तान के राष्ट्रीय नायक अमानुल्ला खान के नाम पर रखा गया है. खान ने अपने देश की आजादी में प्रमुख भूमिका निभाई थी.
साल 2018 में पीएम मोदी को फिलिस्तीन के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया गया. इसे ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ पैलेस्टाइन अवॉर्ड’ के नाम से जाना जाता है. पीएम मोदी इस अवॉर्ड को पाने वाले चौथे नेता बने. उनसे पहले साल 2017 में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
यूएई ने भी पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मानित किया. साल 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘ऑर्डर ऑफ जायेद अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया. प्रधानमंत्री इस अवार्ड को पाने वाले 17वें नेता बने. उनसे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और यूनाइटेड किंगडम की रानी एलिजाबेथ द्वितीय को ये सम्मान मिल चुका है.
इसी साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस ने अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया. इस अवार्ड का नाम ‘ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्र्यू अवॉर्ड’ है. रूस की क्रांति और फिर सोवियत संघ की स्थापना के बाद इस अवॉर्ड को बंद कर दिया गया था. हालांकि, 1998 में इसे फिर से शुरू किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस अवॉर्ड को पाने वाले पहले भारतीय बने. साल 2019 में ही पीएम मोदी को मालदीव का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘निशान इजुद्दीन’ दिया गया. इन अवॉर्ड्स के अलावा भी पीएम मोदी को अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के सम्मानों से सम्मानित किया जा चुका है.
- यह भी पढ़े…..
- केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पर जोर
- बीईओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ किया बैठक
- भारत में कौन से ब्लडग्रुप के सबसे अधिक लोग है?
- पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने की भाजपा से गठबंधन की घोषणा.
- प्रशासन और सरकार ने नहीं सुनी गुहार, तो ग्रामीणों ने खुद से कर लिया चचरी पुल का निर्माण